नवानगर पुलिस ने दुकानों के सामने बनवाए गोले,1-1मीटर के दूरी पर खड़े रहकर करें खरीदी बिक्री दिन भर लोगों को आगाह करती रही नवागत थाना प्रभारी डीएसपी आकांक्षा जैन
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/ नवानगर देशभर में जारी कोरौना एलर्ट के तहत नवानगर पुलिस ने भी बाजारों में पहुंचकर दुकानदारों एवं नगर वासियोंको कोरोना वायरस से बचने आगाह किया
थाना प्रभारी आकांक्षा जैन के नेतृत्व मे नवानगर मेन रोड अमलोरी तिराहा एवं सब्जी मंडी पहुंचकर दुकानदारों तथा नगर वासियों को एहतियात बरतने चिन्हित गोले में एक 1-1 मीटर कि दूरी पर रह कर खरीदी बिक्री करने निर्देश दिया
जिला प्रशासन के निर्देश पर चल रहे इस कोरोना वायरस जागरुकता मे एएसआई नृपेंद्र सिंह श्याम बिहारी द्विवेदी प्रधान आरक्षक सुनील दुबे सजीत सिंह उत्तम सिंह कुलदीप शर्मा गरुड़ प्रसाद अन्य आरक्षक शामिल रहे