ओमनी कार के सहारे रवि शर्मा के अपहरण से गांव में मचा हड़कंप
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
रवि शर्मा उम्र लगभग 23 वर्ष
मध्यप्रदेश सिंगरौली / जिले के ग्राम निवास में रवि शर्मा उम्र लगभग 23 वर्ष प्राइवेट विद्यालय लिटिल रोज में शिक्षक पद में पदस्थ थे जिनका अपहरण दिनांक 11/मार्च/2020 को सुबह 8:30 बजे के लगभग ओमनी कार के माध्यम से किया गया
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की ओमनी कार में ड्राइवर के अतिरिक्त एक या दो लोग मौजूद थे और बाइक से अन्य दो व्यक्ति पहले से ही निगरानी कर रहे थे लोगों को यह घटना पहले तो गंभीर नहीं लगी किंतु दो-तीन घंटे बीत जाने के बाद जब शिक्षक का कोई अता पता नहीं लगा तब गांव में हड़कंप मच गया लगभग 12:00 बजे के बाद आनन-फानन में लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई जिसके तुरंत बाद निवास चौकी प्रभारी सूरज सिंह अपनी टीम के साथ मौके स्थल पर पहुंच कर जायजा लिये व साइबर सेल की मदद से जानकारी जुटाने के प्रयास में लगे हुए हैं।