ऑपरेशन शिकंजा के तहत मोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम चकरिया निवासी को अवैध शराब के साथ पकड़ कर की कार्यवाही
सँवाददाता आशीष कुमार दुबे
लक्ष्मण प्रसाद पनिका पिता बिहारी प्रसाद पनिका उम्र 48 वर्ष निवासी चकरिया को घर के बाहर अवैध शराब की बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार
मार्च माह में अब तक थाना क्षेत्र के अवैध शराब कारोबारियों से 286 लीटर शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन पर चलाए जा रहे ऑपरेशन शिकंजा के तहत मोरवा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम चकरिया निवासी को अवैध शराब के साथ पकड़ कर कार्यवाही की है।
जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशन एवं एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव के निर्देशन पर निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गठित टीम ने ग्राम चकरिया के लक्ष्मण प्रसाद पनिका पिता बिहारी प्रसाद पनिका उम्र 48 वर्ष निवासी चकरिया को घर के बाहर अवैध शराब की बिक्री करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस को उसके पास से 1400 कीमत की 20 पाव अवैध शराब जप्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत कारवाही की है। उक्त कारवाही में प्रधान आरक्षक अशोक सिंह, आरक्षक सुबोध सिंह तोमर एवं अरुणेंद्र पटेल सराहनीय भूमिका रही। मोरवा पुलिस की सख्ती का नतीजा है कि मार्च माह में अब तक की छापेमारी में थाना क्षेत्र से अवैध शराब कारोबारियों के पास से कुल 286 लीटर शराब जब्त की गई है।