पहियों के बीच में आने से हुई मौत हादसे में मोटरसाईकिल सवार दोनों युवकों की हो गई मौत
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर छतरपुर-सागर रोड पर जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर ललौनी गांव के पास आज दोपहर एक ट्रक ने मोटरसाईकिल को रौंद दिया। हादसे में मोटरसाईकिल सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। होण्डा डीलक्स मोटरसाईकिल एमपी 16 एमआर 6323 पर सवार होकर दो युवक जा रहे थे तभी सामने आ रहे ट्राला ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
तेज रफ्तार ट्राला के पहियों के बीच में आकर एक युवक बुरी तरह फस गया जबकि दूसरे की सड़क किनारे गिरने के कारण मौत हो गई। यह मोटरसाईकिल महाराजपुर थाना के ग्राम डिगपुरा निवासी मातादीन नाई के नाम आरटीओ में रजिस्टर्ड है फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही 108 एम्बूलेंस से मृतिकों के शव जिला अस्पताल लाए गए। जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया।