पशु अस्पताल में पिछले 2 दिन से मरी पड़ी गाय नगर परिषद की लापरवाही से जनता हो रही है परेशान
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
मध्य प्रदेश जिला छतरपुर मध्यप्रदेश मामला =चंदला थाना अंतर्गत चंदला नगर परिषद की लापरवाही से पिछले 2 दिनों से पशु अस्पताल में मरी बड़ी गाय पशु अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि मैं चंदला नगर परिषद को इस गाय के बारे में फोन कर जानकारी दे रहा हूं पर चंदला नगर परिषद अधिकारी इस बारे में पिछले 2 दिन से टालमटोल कर रहे हैं
मरी हुई गाय की बदबू के कारण यहां डाक बंगला चौराहे पर आम जनता का रहना मुश्किल हो रहा है इस मरे हुए पशु के बदबू से पशु अस्पताल के डॉक्टर और आम नागरिक हो रहे हैं परेशान कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारियों से डरी हुई जनता को नहीं मिल रही चंदला में स्वच्छ हवा व व्यवस्था