फिर दिखा रफ्तार का कहर हाईवा रेलवे ब्रिज से टकराया, हादसे में चालक की दर्दनाक मौत
संवाददाता चीफ विवेक पाण्डेय ,संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/रविवार सुबह गोरबी बरगवां मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां तेज रफ्तार हाईवा गोंदवाली में नवनिर्मित रेलवे ब्रिज से जा टकराया। इस हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 9 बजे कोयला लदा हाइवा क्रमांक JH 02AV 1372 तेज गति से जा रहा था की गोंदवाली मार्ग पर बना नवनिर्मित रेलवे ब्रिज का सही से अंदाजा नहीं लगा सका और ब्रिज से जा टकराया।
बताया जाता है कि हादसे में चालक सुनील पाल निवासी गोंदवाली अपनी सीट से गिरकर ब्रिज और वाहन के बीच फंस गया। इस गंभीर हादसे में चालक सुनील पाल की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे चालक के परिजन मार्ग अवरुद्ध कर मुआवजे की मांग करने लगे। उधर सूचना मिलते ही सदर बल पहुंचे बरगवां निरीक्षक मनीष त्रिपाठी ने परिजनों को समझाइश देकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। जिसके बाद गोरबी बरगवां मार्ग खुल सका।