सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 6 टिमें गठित कर सेनटाईज करने के बाद मरीजों का अस्पताल में हुआ प्रवेश

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 6 टिमें गठित कर सेनटाईज करने के बाद मरीजों का अस्पताल में हुआ प्रवेश


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर जिला छतरपुर



जिला छतरपुर मध्य प्रदेश नौगांव*थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सेनटाइज्ड करने के बाद  मरीजों का अस्पताल में हो रहा है प्रवेश , पर्चा बनवाने एवं दवा वितरण में हो रहा है सोशल डिस्टेंस का पालन डॉक्टर टीम की भी पूर्ण सुरक्षा के बाद एक-एक मरीज को देख रहे हैं डॉक्टर सीएमएचओ के सख्त निर्देशन पर बीएमओ डॉ रविंद्र पटेल समय-समय पर कर रहे हैं निरीक्षण पूरे स्टाफ सहित सभी को दे रहे हैं निर्देश कि कोई भी बिना सेनटाइज्ड और बिना सोशल डिस्टेंस के खड़ा नहीं होगा।
 ब्लाक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रविन्द्र पटेल ने बताया कि कोरोना के लक्षण का पता लगाने स्वास्थ्य विभाग विभाग के द्वारा गड़ीमलहरा, महाराजपुर, अलीपुरा, हरपालपुर , गर्रौली , नौगांव सहित कुल 6 टीमें गठित कर अलग अलग पौइंट पर बैठाया गया , जहाँ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में एक डॉक्टर , एएनएम , एमपीडब्ल्यू  सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों को मिलाकर सेकटर वाइस टीम का गठन कर सम्बन्धित क्षेत्रों में मिलने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच करने तुरंत पहूँचेगी|  बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल ने बताया कि इसके अलावा एक नोडल टीम का गठन किया गया है जिसमें बीएमओ डॉ रविन्द्र पटेल को नोडल ऑफिसर बनाया गया है जिसमें कहीं पर भी सूचना मिलने पर टीम को निर्देशित कर स्वास्थ्य परिक्षण के लिए भेजा जाएगा साथ ही दो रिजर्व टीमों 
को भी रखा गया है |


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के समस्याओं का हुआ समाधान
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image