सरई जयसवाल क्रेशर में हुई एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय, संवाददाता करुना शर्मा
मिली जानकारी के अनुसार थाना सरई क्षेत्र के ग्राम- चमारीढोल गांव में संचालित श्यामू जायसवाल के क्रेशर में महावीर अगरिया पिता मंगल अगरिया उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी ग्राम सोनगढ़ जिसकी जायसवाल क्रेशर में दर्दनाक मौत हो गयी।
वही सरई थाना प्रभारी ने बताया की घटना स्थल पर पुलिस पहुँची हुई है और जाँच में जुटी हुई है,किसी जायसवाल व्यक्ति का क्रेशर है जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
किसी जायसवाल नामक क्रेशर का मामला है जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है घटना स्थल पर पुलिस पहुंची हुई है. जांच के बाद ही बता पायेंगे कैसे व्यक्ति की मौत हुई।
टी.आई सरई