सरई थाने में हुई शांति समिति की बैठक,बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने की निर्णय लिया गया

सरई थाने में हुई शांति समिति की बैठक,बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने की निर्णय लिया गया


 जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिगंरौली-जिले के सरई थाना  परिसर में होली को लेकर शांति समिति की बैठक। आहूत की गई।जिसमें देवसर एस डी एम विकास सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से होली का त्योहार मनाने की निर्णय लिया गया। अपील की गई कि किसी तरह का हुड़दंग नहीं होने पाएं और न ही जबरन किसी पर रंग डालें।



हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई करने की भी बात कही गई। होली पर नौ व दस मार्च को पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। चौक चौराहों पर पुलिस की टीम सादे लिबास में भी रहेगी। वहीं पर सरई थाना प्रभारी शंखधर द्विवेदी ने कहा
क्षेत्रवासियों से अपील की की कहीं भी किसी भी प्रकार का अप्रिय समाचार मिलने पर पुलिस को तत्काल सूचना दें और लोगों को हिदायत दी कि आप लोग होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से आपसी भाईचारा के तहत मनाएं हम लोग आपके साथ हैं।


बैठक में रहे उपस्तिथ



जिसमें रामबालक द्विवेदी,डॉक्टर भाई लाल शर्मा,प्रेम सिंह भाटी, हनुमान गुप्ता,चतुरधर तिवारी, रामाधार गुप्ता,मोनू गुप्ता, कृष्ण गोपाल गुप्ता, इंद्रजीत गुप्ता, कोमल गुप्ता, राजकुमार दीपंकर, प्राण जायसवाल, रमा गुप्ता,सुधीर गुप्ता,बल्ली गुप्ता,जागबली जायसवाल, गोपाल जायसवाल,कमलेश्वर जायसवाल, इम्तियाज अली बशीलाल, इंद्राज, सरईवासी उपस्थित रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image