ससुराल आए युवक को पत्नी से कहासुनी के बाद पत्नी के भाई और उसके साथियों ने जमकर पीटा पीटने के बाद धारदार हथियार से गला काटकर फेकने वाले चार गिरफ्तार
सम्वाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया
गोपालगंज जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र काला चक गांव का रहने वाला है युवक का नाम चंदन है
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया गांव में ससुराल आए युवक को पत्नी से कहासुनी के बाद पत्नी के भाई और उसके साथियों ने जमकर पीटा पीटने के बाद धारदार हथियार से गला काटकर नदी किनारे फेंक दिए खेत की रखवाली कर रहे एक बुजुर्ग ने युवक को तड़पता देख शोर मचाया शोर मचाने के बाद लोग इकट्ठा हो गए हैं और 112 नंबर को फोन कर बुलाया पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल इलाज हेतु 108 एंबुलेंस बुलाकर भेज दिया जिला अस्पताल डॉक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया बताया जा रहा है कि युवक गोपालगंज जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र काला चक गांव का रहने वाला है युवक का नाम चंदन है परिजनों ने बताया कि चंदन की शादी देवरिया जनपद के तरकुलवा थाना क्षेत्र के कोंहवलिया गांव में हुई है शादी के बाद पत्नी अपने मायके में ही रहती थी होली के दिन चंदन अपने पत्नी सरिता के बुलाने पर कोंहवलिया आया साम होते ही चंदन को नदी के किनारे लेजा कर कच्ची शराब पिलाये जब चंदन नशा में हो गया तो चंदन का साला और चार युवको ने चंदन की पिटाई किये और गला काटकर नदी के किनारे फेक दिए
पीड़ित चंदन के पिता
खेत की रखवाली कर रहा एक किसान नजर चंदन पर पड़ी किसान के सोर सुन कुछ ग्रामीण आये और डायल 112 पुलिस को कॉल किये पुलिस मौके से पहुच चंदन को इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से देवरिया जिला अस्पताल भेज दिया डॉक्टरों ने हालत देख गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया । अभी भी चंदन जिंदगी और मौत से जूझ रहा है तहरीर पड़ते ही ।
पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर ली है पुलिसिया पूछ ताछ जारी है । पुलिस ने गला काटने वालो को 151 की कार्यवाही कर कालम पूरा कर लिया । सबसे बड़ा सवाल पुलिस के लिए खड़ा हो रहा है की जिले में अभियान चलाकर कच्ची शराब कारोबारियों के ऊपर नकेल कसी जा रही है लेकिन उसके बाद भी तरकुलवा थाना क्षेत्र में कच्ची शराब कारोबारियों पर कोई असर नही पड़ा है।