"शिकंजा" पुलिस ने 69 आवारा तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई ,लापता महिला को पुलिस ने किया बरामद
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय और संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली बरगवां आपरेशन शिकंजा के तहत जारी कार्रवाई में बरगवां पुलिस ने 69 आवारा तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है वहीं 22 फरवरी को लापता नवब्याहता सुशीला बियार को लंबी तलाश के बाद नवानगर क्षेत्र से ढूंढ़ निकाला और परिजनो को सौंपा एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देश पर टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में लापता विवाहता का पिता रामजी बियार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी 22 वर्षीय बेटी अपने पति हीरामन विहार से बिना बताए कहीं चली गई है जो नहीं मिल रही है शिकायत पर थाना बरगवां थाने में गुम इंसान 6/20 कायम कर महिला कि लगातार खोजबीन के बाद महिला का पता उसके मामा के घर नवानगर पता चलने पर महिला को लाकर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया महिला ने बताया कि उसका उसके पति के साथ विवाद हो गया था जिस पर वह गुस्सा होकर घर से चली गई थी बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा दोनों पति-पत्नी को समझाइश दिए जाने पर महिला अपने परिजनों के साथ वापस घर भेज दी गई महिला को बरामद करने मे प्रधान आरक्षक उमेश अग्निहोत्री संतोष सिंह संजीव सिंह संजय सिंह का योगदान रहा