सिंगरौली लॉक डाउन प्रशासन की सख्ती के बाद घर में दुबके लोग, दूसरे दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा

सिंगरौली लॉक डाउन प्रशासन की सख्ती के बाद घर में दुबके लोग, दूसरे दिन सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिंगरौली /डब्ल्यूएचओ के मुताबिक चीन से निकला खतरनाक कोरोना वायरस आज करीब 190 देशों में फैल चुका है। अब तक ढाई लाख के करीब मामले आ चुके हैं, जबकि 15 हजार के करीब मौत हो चुकी हैं। यह खतरनाक वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है। अंदेशा के अनुसार होली के बाद देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। भारत में अब तक 513 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं और 11 लोगों की जान जा चुकी है। सोमवार को कोविड-19 संक्रमित दो लोगों की मौत हो थी। वहीं पंजाब समेत एकांकी मौत मंगलवार सुबह हुई। इस बीच अब ये बात सामने आ रही है कि भारत में भी इसके मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।



इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की रिपोर्ट में कहा गया है कि काफी कोशिश की जाए और सब कुछ देशहित में होगा तभी कोविड-19 को तेजी से फैलने को रोका जा सकता है। ऐसे में केंद्र सरकार के साथ तमाम राज्य अपने स्तर पर लॉक डाउन, कर्फ्यू समेत इसे रोकने के लिए हर कारगर कदम अपना रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को लगाए गए जनता कर्फ्यू की देर शाम सिंगरौली जिले में भी कलेक्टर केवीएस चौधरी द्वारा आगामी 25 मार्च तक पूरी तरह लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद भी 23 मार्च की सुबह से ही बेपरवाह लोग सड़कों पर चहलकदमी करते नजर आए।



हालांकि इस दौरान पुलिस विभाग एवं नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा लगातार घूमकर लाउडस्पीकर से लोगों को घरों में रहने की अपील की जाती रही। परंतु हालात की संजीदगी को समझे बगैर बेफिक्र लोग प्रशासन की बातों को अनदेखा कर नियमों का उल्लंघन करने में लगे रहे। कई व्यापारी सुबह से ही अपने व्यापार में जुट गए। इसे देखकर किराना एवं फ़ल दुकान में भी पूरी तरह खुल गई। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उनके खिलाफ सख्त रवैया अपनाया और कड़ी हिदायत देते हुए कई दुकानों को बंद कराया। लॉक डाउन के दौरान एक ओर जहां ट्रेन, बस समेत सभी निजी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इसके बावजूद कई टैक्सी ड्राइवर टैक्सी स्टैंड पर वाहन खड़ा कर जमावड़ा लगाए रहे।



सड़कों पर जमा भीड़ को हटाने में पुलिस कर्मियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई दुकानदार पुलिसकर्मियों को देख आधा शटर खोल बैठ जाते, वहीं उनके जाते ही दुबारा काम में जुट जाते हैं। हालांकि सिंगरौली तहसीलदार एवं मोरवा निरीक्षक द्वारा लोगों को कड़े शब्दों में निर्देश देकर घर में रहने की सलाह दी गई। हालांकि लॉक डाउन के पहले दिन की स्थिति समझ कर मंगलवार को सख्त हुई पुलिस ने सुबह से कड़े तेवर अपनाते हुए लोगों को घर पर रहने की हिदायत दी। लॉक डाउन में लोगों को घर पर रहकर संक्रमण रोकने के लिए मंगलवार सुबह से ही निरीक्षक नागेंद्र प्रताप सिंह लोगों को कड़ी हिदायत देकर घर पर रहने के लिए तत्पर दिखे। वहीं सड़कों पर अनावश्यक घूम रहे लोगों को कड़ी फटकार लगाई।


अंतरराज्यीय सीमा पर मुस्तैद रहा पुलिस बल
मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की सीमा खनहना चेक पोस्ट पर एसडीओपी मोरवा नीरज नामदेव पुलिस बल के साथ स्वयं मोर्चा संभाले दिखे। लॉक डाउन के दौरान राज्य की सीमा सील कर दी गई थी। वहीं यहां के निवासियों को आने के लिए अपने पूर्ण जानकारी के साथ जांच के बाद कुछ दिनों तक घर से नहीं निकलने की हिदायत दी जा रही है।


पेट्रोल पंप पर लगी लंबी कतारें
शासन द्वारा आवश्यक सेवाएं लेने हेतु 12 से 4 बजे तक कि तय की गई समय सीमा के दौरान मोरवा स्थित ब्लैक डायमंड पेट्रोल टंकी पर तेल भरवाने के लिए वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। लॉक डाउन को लेकर सख्त हुए प्रशासन ने शाम 4 बजे के बाद पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया गया था। जिसके बाद भी देर शाम तक कई वाहन स्वामी ईंधन भरवाने की आस में पेट्रोल पंप का चक्कर काटते दिखे। मगर सख्त हुए प्रशासन के कारण पेट्रोल पंप बंद ही रहा। मंगलवार दोपहर से ही पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई।


शराब दुकान खोलने से शराबियों का लगा रहा जमावड़ा
लॉक डाउन के पहले दिन ही नैतिक जिम्मेदारी को ना समझते हुए जिलेभर तमाम देशी एवं विदेशी मदिरा दुकान खुली रही, जिस कारण शराब प्रेमी दिन बाद सोमरस का सेवन करने के लिए बाजार में चहल कदमी करते रहे। हालांकि मंगलवार सुबह को मोरवा समेत कई जगह शराब दुकान पूरी तरह से जिससे स्थिति नियंत्रण में थी। बाद में प्रदेश भर में मदिरा दुकानों को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई।



फल व्यवसायियों को छूट
लॉक डाउन में सब्जी की तरह फल को आवश्यक सामग्री में नहीं रखा गया था, परंतु मंगलवार से फल दुकानदारों को छूट दे दी गई। ज्ञात हो कि कल से रामनवमी की शुरुआत हो रही है। जिस कारण प्रशासन द्वारा फल दुकानदारों को छूट दे दी गई। दोपहर 12 से 4 के बीच कई लोग फलों की खरीदारी में जुटे दिखे।


बैंकों में पसरा रहा सन्नाटा
लॉक डाउन में व्यापारी वर्ग द्वारा कामकाज ठप कर घर में रहने के कारण स्थानीय सभी बैंकों में लगभग सन्नाटा पसरा रहा। बहुत आवश्यक पड़ने पर ही लोग पैसों के निकासी हेतु बैंक में जाते दिखे।


अफवाहों का दौरा जारी 
कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर प्रशासन द्वारा लोगों को एहतियात बरतते हुए किसी प्रकार की अफवाह से बचने के लिए निर्देश दिया जा रहे हैं, फिर भी क्षेत्र में करोना संक्रमण पीड़ित व्यक्ति की अफवाह लोगों के बीच आग की तरह फैल रही है। हालांकि प्रशासन द्वारा इसका खंडन किया जाता रहा है। इसी प्रकार अखबारों से वायरस की अफवाह भी तेजी से फैल रही है, हालांकि कई मीडिया संस्थानों द्वारा समाचार, लेख एवं वीडियो जारी कर इस प्रकार की अनर्गल खबरों का खंडन किया जा रहा है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image