स्लग-रजनी ने सेना में अफसर बन बढ़ाया देवरिया जनपद के मान
सम्वाददाता-फ़िरोज़ खान
जनपद देवरिया-यू.पी.एंकर-देवरिया जनपद के बरहज तहसील क्षेत्र के पिपरा पांडेय गाव निवासी रजनी पांडेय पुत्री गिरिजा शंकर पांडेय ने थल सेना में लेफ्टिनेंट का पद हासिल कर जनपद के मान को बढ़ाया है। इस बेटी ने वह कर दिखाया है जिसे करने का सपना बेटे देखा करते है। प्राथमिक शिक्षा महर्षि विद्यालय खोडा, बारा से ग्रहण करने के बाद वह केंद्रीय विद्यालय अहमदाबाद, व मथुरा से हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। वर्ष 2015 में लखनऊ विश्वविद्यालय से बीएसी द्वितीय वर्ष के दौरान ही वह सेना में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर चयनित हो गई। पूरे भारत मे उसका 7 वा व उत्तर प्रदेश में 3 स्थान रहा। चार वर्ष ट्रैनिंग के बाद उसे सेना के पूर्वी कमान हास्पिटल कोलकाता में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनाती मिली है। ट्रेनिग के बाद रजनी को बेस्ट क्लीनिकल अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। रजनी दो भाई व एक बहन में दूसरे नम्बर की है। बड़ा भाई सूर्य नारायण पांडेय बैंक में अधिकारी तो छोटा भाई नीरज भी भारतीय सेना में तैनात है। वह अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने बाबा श्रीकांत पांडेय, पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर गिरिजा शंकर पांडेय, माँ इंदु देवी को देती है। कहती है परिवार के लोगो ने मुझे कभी बेटी नही हमेशा बेटे की तरह पाला और जीवन मे आगे बढ़ने के लिए हौसला देते रहे। आज मैं बेहद खुश हूँ कि अपने परिवार के सपनो को और एक बेटी के सपनो को साकार कर सकी हूँ।