स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां- दबंग सरपंच सचिव के संबंधित अधिकारी भी है नतमस्तक

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां- दबंग सरपंच सचिव के संबंधित अधिकारी भी है नतमस्तक


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश सिंगरौली। विकासखंड देवसर की ग्राम पंचायत निगरी में शौचालय के नाम पर  तालाब के पास बन रहे शौचालय कि पैसा सरपंच सचिव एवं उच्च अधिकारियों द्वारा डकार ने का किया जा रहा है प्रयास।
जी हां हम आपको बता दें कि निगरी अमीरा तालाब के पास बन रहे शौचालय जिसमें बुनियाद पर पत्थर डालकर काम को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं ।
 जहाँ पर यह शौचालय बनाया जा रहा है वही लगभग 20 मीटर कि पर आंगनबाड़ी केन्द्र भी है
* यह शौचालय तालाब से बिलकुल सटा हुआ है जिससेे तालाब का पानी 100% दूषित होगा*
इस शौचालय मे किसी भी प्रकार कि गुडवत्ता नजर नही आ रही
एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री भारत को स्वच्छ मिशन की ओर ले जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं वहीं विकासखंड देवसर के अधिकारियों कर्मचारी इस मिशन को स्वच्छ भारत मिशन का रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसी क्रम में ग्राम पंचायत निगरी में तालाब के बगल में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें लोगों को नहाने-धोने, पशुओं को पानी पिलाने, सिंचाई करने, जैसे कार्यों से लोग हो जाएंगे वंचित इस शौचालय को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है।
  ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय तालाब के बगल में न बनाया जाए और जहां बनवाया भी जाए तो गुणवत्तापूर्ण बनवाया जाए।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
महाकुम्भ 2025 के लिए 14वें अखाड़े के विस्तार में श्री पंच दशनाम श्री संत गुरुदत्त अखाड़े ने गुजरात से आए स्वामी निरंकारनन्द का पट्टटाभिषेक कर महामंडलेश्वर की दी उपाधि।
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
तेज हवाओं के साथ भारी बारिश ओला पडने के कारण आलु गेहूं सरसों के फसलों का भारी नुकसान
Image