स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां- दबंग सरपंच सचिव के संबंधित अधिकारी भी है नतमस्तक

स्वच्छ भारत मिशन की उड़ाई जा रही है धज्जियां- दबंग सरपंच सचिव के संबंधित अधिकारी भी है नतमस्तक


जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा



मध्य प्रदेश सिंगरौली। विकासखंड देवसर की ग्राम पंचायत निगरी में शौचालय के नाम पर  तालाब के पास बन रहे शौचालय कि पैसा सरपंच सचिव एवं उच्च अधिकारियों द्वारा डकार ने का किया जा रहा है प्रयास।
जी हां हम आपको बता दें कि निगरी अमीरा तालाब के पास बन रहे शौचालय जिसमें बुनियाद पर पत्थर डालकर काम को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं ।
 जहाँ पर यह शौचालय बनाया जा रहा है वही लगभग 20 मीटर कि पर आंगनबाड़ी केन्द्र भी है
* यह शौचालय तालाब से बिलकुल सटा हुआ है जिससेे तालाब का पानी 100% दूषित होगा*
इस शौचालय मे किसी भी प्रकार कि गुडवत्ता नजर नही आ रही
एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री भारत को स्वच्छ मिशन की ओर ले जाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए हैं वहीं विकासखंड देवसर के अधिकारियों कर्मचारी इस मिशन को स्वच्छ भारत मिशन का रूप देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं इसी क्रम में ग्राम पंचायत निगरी में तालाब के बगल में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें लोगों को नहाने-धोने, पशुओं को पानी पिलाने, सिंचाई करने, जैसे कार्यों से लोग हो जाएंगे वंचित इस शौचालय को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोश में है।
  ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय तालाब के बगल में न बनाया जाए और जहां बनवाया भी जाए तो गुणवत्तापूर्ण बनवाया जाए।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन ने महिलाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए दिया जोर
Image
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
आर.एस.ग्लोबल के विद्यार्थियों ने दिखलाया अपने "चित्रकला का हुनर" दिया जनमानस को सुंदर संदेश
Image
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image