थाना बरगवां ने एक बदमाश को असलहे के साथ किया गिरफ्तार तो दूसरा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार
आर वी न्यूज़ संवाददाता आशीष कुमार दुबे
सिंगरौली-बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को सूचना सूचना दी गई थी तिल्दा चौराहे में एक व्यक्ति हाथ में असलहा लेकर लोगों में भय व्याप्त कर रहा है ऐसा कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता है जिस पर तत्काल प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा व आरक्षक आशीष द्विवेदी को रवाना कर आरोपी सत्यनारायण रजक पिता परमानंद रजक निवासी चिंकीटोला को गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा अपराध क्रमांक 126/2020 धारा 25 बी आर्म्स एक्ट कायम कर न्यायालय देवसर पेश किया जा रहा है उसी प्रकार गोंदवाली निवासी कमला साहू को गिरफ्तार किया गया जो लुक छिप कर अपने किराना दुकान पर अवैध देसी प्लेन शराब का विक्रय करता था उसके पास से 30 पाव देसी प्लेन शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है
उपरोक्त दोनों कार्यवाहीओं में सहायक उपनिरीक्षक डीआर सिंह प्रधान आरक्षक अनिल मिश्रा, संतोष सिंह, संजीत सिंह,पुष्पराज सिंह,आर संजय परिहार, गणेश रावत आशीष द्विवेदी रहे शामिल।