थाना माड़ा की कार्रवाई में 14 वर्ष से फरार चल रहा 3000 रुपये का इनामी वारंटी गिरफ्तार
जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय , संवाददाता करुना शर्मा
मध्य प्रदेश सिंगरौली /बैढ़न श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में (डीएसपी) माड़ा थाना प्रभारी अर्चना शर्मा को बड़ी कामयाबी मिली जब एक 14 वर्ष से फरार चल रहा वारंटी को किया गिरफ्तार।माड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रानू (उर्फ) सुजीत कुमार सिंह पिता हरीशचंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी नादो थाना माड़ा को गिरफ्तार किया गया। पिछले 14 वर्ष से पुलिस को दे रहा था चकमा जिसके ऊपर 3000 रुपये का इनाम भी था। आज आया पुलिस की गिरफ्त में।
वारंटी के ऊपर अपराध क्रमांक 75/06 व प्र.क्र. 1408 /06 धारा 379, 411, 34 भादवि मे वर्ष 2006 से फरार चल रहा था। जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्रवाई में डीएसपी अर्चना शर्मा के नेतृत्व में सउपनिरीक्षक नरेंद्र सिंह बघेल, आरक्षक भरतलाल मीणा, बलिराम सिंह, ओमप्रकाश सिंह, रविराज सिंह की सराहनीय भूमिका रही।