विवाहिता व उसकी 7 माह की बच्ची को बरगवां पुलिस ने ढूंढ कर सकुशल ससुराल पहुंचाया
संवाददाता आशीष कुमार दुबे आर वी न्यूज़
सिंगरौली-बरगवां दिनांक 13 मार्च को गंगा मणि केवट ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 23 वर्षीय पत्नी व 7 माह की बच्ची बिना बताए घर से कहीं चले गए हैं और अपने रिश्तेदारी सहित अन्य जगहों पर ढूंढने पर भी नहीं मिले हैं जिस थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी द्वारा तत्काल गुम इंसान क्रमांक 09/2020 कायम कर महिला की तलाश की जाने लगी जो महिला को बरगवां पुलिस ने महिला के रिश्तेदारी थाना लंका डोर के ग्राम में ढूंढ निकाला महिला व बच्ची को उसके पति के सुपुर्द किया जो महिला द्वारा बताया गया कि अपने पति से किसी बात पर नाराज होकर घर से बिना बताए चली गई थी मोबाइल फोन था नहीं इस कारण सूचना नहीं दे पाए
उपरोक्त कार्रवाई में सहायक उपनिरीक्षक डीआर सिंह प्रधान आरक्षक उमेश अग्निहोत्री अरविंद चौबे संतोष सिंह संजीत सिंह व महिला आरक्षक सुनीता धुर्वे शामिल थे