यातायात पुलिस कर्मी के साथ अभद्रता गाली गलौज
संवादाता अंकित मलिक ग्रेटर नोएडा
सूरजपुर गोल चक्कर चौराहे पर यातायात पुलिसकर्मी के साथ बहस करता आइटीबीपी 39 बटालियन का जवान
ग्रेटर नोएडा सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सूरजपुर गोलचक्कर चौराहे पर यातायात सिपाही रवि कुमार की ड्यूटी थी इसी दौरान नजदीकी आइटीबीपी 39 बटालियन के जवान ने शराब के नशे मे गलत दिशा से आने पर यातायात सिपाही रवि कुमार ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो आरोपी आइटीबीपी के जवान ने खुद को फौजी बताते हुए रोब गालिब करते हुए यातायात सिपाही रवि कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए अपनी तानाशाही दिखाएं यातायात पुलिस कर्मी द्वारा कंट्रोल रूम में सूचना देने के बावजूद यूपी 112 मौके पर पहुंची आरोपी जवान को हिरासत में ले लिया उसके बाद आइटीबीपी 39 बटालियन के कुछ साथी मौके पर पहुंचे किसी तरह दोनों पक्षों में रजामंदी से समझौता करा दिया गया
फौजियों ने मचा रखा है नोएडा में आतंक
सूत्रों के मुताबिक नजदीक में ही पढ़ने वाले आइटीबीपी सीआईएसफ सीआरपीएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के सेंटर है रोजाना ऐसे मामले प्रकाश में आ रहे हैं कि फौजी लगातार सड़कों पर कहीं पुलिसकर्मी तो कहीं महिलाओं के साथ छूटा पसी की घटनाओं को अंजाम देते हैं ऐसे मामले पर अंकुश लगाने के लिए अर्धसैनिक बल के अधिकारी भी खुद का पल्ला झाड़ रहे हैं पूर्व में भी ऐसे कई मामले अर्द्धसैनिक बल के सामने आ चुके हैं लेकिन अर्धसैनिक बलों की इस नापाक एक बार फिर सूरजपुर गोलचक्कर किराए पर भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवान जिसकी वर्तमान में 39 बटालियन सूरजपुर में ही तैनाती है जो खुद को बागपत का सरैया गांव निवासी बताता है