14 दिन में किया गया कोरोना के मरीजों को ठीक,2 और मरीज हुए डिस्चार्ज,अब तक 10 मरीज हो चुके है ठीक 

14 दिन में किया गया कोरोना के मरीजों को ठीक,2 और मरीज हुए डिस्चार्ज,अब तक 10 मरीज हो चुके है ठीक 


संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा ग्रेटर नोएडा



उत्तर प्रदेश जनपद गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोएडा- कोरोना ने पूरी दुनिया में कहर बरपा रखा है. हजारों लोगों की जान जा चुकी है लाखों लोग इस बीमारी से संक्रमित हैं दुनिया के बड़े से बड़े देश अभी तक इसका इलाज नहीं ढूंढ पाए वहीं भारत में कोरोना वायरस पैर पसार चुका है  हज़ारों लोग  इस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि  सेकड़ो लोगों की मौत हो चुकी है लेकिन एक अच्छी खबर यह है ग्रेटर नोएडा के  राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के 2  मरीजों को ठीक करके  आज डिस्चार्ज किया जा  चुका है अब तक जिले में 10 मरीज बिल्कुक स्वस्थ होकर  डिस्चार्ज होकर अपने घर भी जा चुके हैं । इस हॉस्पिटल से 9 मरीज स्वास्थ्य हुए है ।जबकि एक नोएड़ा हॉस्पिटल से ठीक किया गया है।



वीओ - यह है ग्रेटर नोएडा का राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान government institute of medical science(GIMS)
हॉस्पिटल में नोएडा ग्रेटर नोएडा के कोराना के  संक्रमित  मरीज एडमिट है और सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक 9  लोगों को यहां पर ठीक  किया जा चुका है और उन्हें उनके घर भेजा जा चुका है।जबकि जिले से कुल 10 मरीजो को अबतक ठीक किया जा चुका है ।आज डिस्चार्ज हुए 2 मरीजो को  केवल 14 दिन में ही यहां के डॉक्टरों ने उन लोगों को स्वस्थ करके हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया और घर भेज दिया ।हॉस्पिटल के निदेशक बिरगेडियर राकेश गुप्ता के अनुसार वो अब तक 9  मरीजो को ठीक करके भेज चुके है ।उन्होंने बताया कि सबसे पहले वो मरीजो का मोटिवेसन बढ़ाते है ।उसके बाद उन्हें पूरा दिन गर्म पानी देते है साथ ही गर्म पानी से नमक के साथ गरारे कराते है ।पर्सनल हाइजीन मोटिवस्ल करके वो ठीक हुए है ।साथ ही उनको  हाइड्रोसो क्लोरोफीन दवा व ओसिलटा मिबेयर जोकि स्वाइन फ्लू में देते है वो दी गयी है ।साथ ही जो उनको जो परेशानी है उसके अनुसार दवा दी  जा रही है । मरीजो पर पूरा ध्यान दिया गया ।दाल का पानी और सुप भी नास्ते में दिया गया ।साथ ही सेब व पपीता भी दिया गया।जबकि ठंडी चीजो से दूरी बनाई गई  ।अच्छी नींद के लिए बोला गया ।इस प्रकार के डाइट से ये तीनो लोग अभी यहां से स्वास्थ्य होकर गए है ।ये तीनो मरीज 24  मार्च को एडमिट हुए थे और केवल 14  दिन में इनका इलाज डॉक्टरों द्वारा किया गया ।इलाज से पहले पहली रिपोर्ट पोजॉटिव आने के बाद दो  रिपोर्ट कराई गई जोकि नेगिटिव आयी जिससे मरीज के स्वास्थ होने का पता चलता है ।इन दोनो  मरीजो की बाकी सभी  रिपोर्ट नेगिटिव आई जिसके बाद उनको डिस्चार्ज कर दिया गया हालांकि अभी वो अभी अपने घर पर सेल्फ आइसोलेसन में ही रहेंगे।


बाईट -बिग्रेडियर राकेश गुप्ता (निदेशक राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (GIMS)



वीओ -विदित हो कि उत्तर प्रदेश के जनपद गौतमबुद्ध नगर मे कोविड-19 के बचाव एवं उपचार हेतु राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा को नोडल सेन्टर बनाया गया था। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान, ग्रेटर नोएडा में कोविड-19 संक्रमण पुष्ट पाये जाने वाले मरीजों के इलाज हेतु मार्च 2020 से 20 बेड का आईसोलेशन वार्ड स्थापित किया गया था। जो वर्तमान में पूर्णरूप से क्रियाशील है। वर्तमान में संस्थान में स्थापित आईसोलेशन वार्ड में कोविड-19 संक्रमण पुष्ट पाये गये 25 मरीजों में से 16 मरीजों का ईलाज चल रहा है तथा पूर्व में संस्थान द्वारा 07 मरीजों को सफलतापूर्वक उपचार उपरान्त डिसचार्ज किया जा चुका है तथा आज दिनांक 07 अप्रैल 2020 को कोविड-19 संक्रमण पुष्ट पाये गये 02 और मरीजों को सफलतापूर्वक उपचार उपरान्त डिसचार्ज किया गया है। इस प्रकार संस्थान द्वारा अब तक कुल 09 मरीजों को सफलतापूर्वक उपचार उपरान्त डिसचार्ज किया गया जा चुका है। सभी डिसचार्ज मरीजों द्वारा संस्थान में किये गये उपचार एवं दी गयी सम्बन्धित सुविधाओं के बारे में अपनी संतुष्टता प्रकट की गयी है। संस्थान में कार्यरत सफल चिकित्सकों की टीम द्वारा कोविड-19 के संक्रमित मरीजों के उचित उपचार एवं सफल ईलाज किये जाने हेतु दिन रात लगातार प्रयास किया जा रहा है।
 


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image