16 साल की किशोरी खुशी का शव कमरे में पंखे के कुंडे से लटकता मिला मॉ ने लगाया पिता पर आरोप
संवाददाता विजय कुमार
आगरा उ.प्र.। थाना सदर देवरी रोड स्थित शांति नगर में 16 साल की किशोरी खुशी का शव ऊपरी मंजिल स्थित कमरे में पंखे के कुंडे से लटका मिला ,, मामला गुरुवार सुबह 10 ,,बजे के आसपास का है,, मौके पर पुलिस भी पहुंच गई पुलिस ने शव को फंदे से उतारा,,, किशोरी की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया किशोरी की मां गीता बेसुध हो गई,,, मां का आरोप सगे पिता अमर सिंह पर,,, सगे पिता अमर सिंह पर आरोप लगाया गया है कि वह आए दिन मारपीट किया करता था
16 साल की किशोरी खुशी का शव
बाइट ,- गीता,,किशोरी की माँ
ऐसा आरोप लगाया गया है अमर सिंह अयाश किस्म का व्यक्ति था बेटी को आए दिन भला बुरा कहता था तेजाब फेंकने की भी धमकी दी थी अमर सिंह ने दूसरी शादी की है करीब 25 साल पहले अमर सिंह की पहली पत्नी और 3 बच्चों की जलकर मौत हुई थी ऐसा आरोप लगाया गया है कि अमर सिंह ने गर्भवती पत्नी सहित सभी को जलाकर मार दिया था उसके बाद दूसरी शादी की थी
बाइट - चमन सिंह छावड़ा (सीओ)
जिस कमरे में किशोरी की लाश लटकी हुई थी उस कमरे की अलमारी मैं एक सुसाइड नोट भी रखा था जिस पर एक तमंचा भी रखा था तमंचा अमर सिंह का बताया जाता है जिस कुंडे पर किशोरी का शव लटका हुआ था वो काफी ऊंचा है नीचे कुर्सी लगी हुई थी किशोरी की लंबाई भी अधिक नहीं दी सवाल ये उठता कि किशोरी मैं इतनी ऊपर फंदा कैसे लगाया पूर्व में भी किशोरी की मां थाना सदर में शिकायत दर्ज करा चुकी है किशोरी की मां शिकायती पत्र भी दिखा रही थी थाना सदर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जांच पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही आरोपी पिता अमर सिंह को हिरासत में ले लिया है