बड़ी खबर-पुरानी रंजिश के चलते दबंग पड़ोसी ने रिटायर्ड सैनिक को पीटा पीड़ित सैनिक के परिजनों ने पुलिस पर पैसे लेकर क्रॉस केस बनाने के लगाए आरोप
संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश नौगांव थाना अंतर्गत नगर के बिलहरी रोड स्थित जवाहर कॉलोनी मे रहने वाले पूर्व सैनिक व उनके परिवार के लोगों को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा घर के बाहर बरसाये पत्थर।
मारपीट व धमकी देने का आरोप पूर्व सैनिक ने अपने ही पड़ोसी ठेकेदार बद्री रिछारिया एवं उनके दो बेटे लकी, लवी रिछारिया भतीजे पंकज रिछारिया व मधुर नायक पर लगाए।
वही राजनीतिक पकड़ व पैसों की पावर के चलते थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा ने आरोपी सहित पीड़ित सैनिक अशोक कुमार नायक व उसके ही दोनों बेटों सुधीर और प्रदीप नायक पर एफआइआर दर्ज कर दी। पीड़ित रिटायर्ड सैनिक ने कहा आरोपी बद्री रिछारिया व थाना प्रभारी बैजनाथ शर्मा की आईजी, डीआईजी, एसपी से होगी शिकायत मुझे मिलेगा न्याय