बगल के गांव की सूचना पर छात्रों व मौलवी को पुलिस ने दबोचा

बगल के गांव की सूचना पर छात्रों व मौलवी को पुलिस ने दबोचा


संवाददाता फ़िरोज़ खान देवरिया



देवरिया खुखुन्दू थाना अंतरगत  शुक्रवार को ग्राम पंचायत जैतपुरा के दरबार मदरसा से कुछ छात्र  बगल के गांव के मौलाना से मिलने गए तो शक के दायरे में लेकर  पुलिस ने छात्रो व मौलवी को धर दबोचा। सूत्रों के अनुसार पता चला है कि स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतपुरा के दरबार के मदरसे से कुछ बच्चों ने लाक डाउन के दौरान मन ऊब जाने के कारण   बगल के मदरसे में मौलाना से मिलने गए थे।  किसी ने पुलिस को सूचना दी ।



पुलिस ने शक के आधार पर उन छात्रों को पकड़ लिया और थाने ले गयी। थाने ले जाने के बाद पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद उक्त छात्रों को पुलिस ने दरबार के मदरसे में ले जाकर को छोड़ दिया और वहां के रिकार्ड को खंगाला, रिकॉर्ड खंगालने के बाद तहसीलदार के देखरेख में उक्त मदरसे के 14 छात्रों का डॉक्टरी जांच हुआ।   मदरसे के सदर महिउद्दीन के अनुसार बिहार  प्रांत के जनपद पुरुलिया, सिवान, गोपालगंज के 14 छात्र इस मदरसे में शिक्षा ग्रहण करते हैं।  जनता कर्फ्यू के बाद जब लाक डाउन हुआ तो बच्चों को घर जाने का मौका नहीं मिला। सदर महियूदिन के अनुसार मौखिक रूप से शासन को अवगत कराया कि हमारे 14 छात्रों को  उनके घरों को भेजना है 



इस स्थिति में हम क्या करें। शासन से ये जानकारी मिली कि लाक डाउन समाप्ति के बाद घर के लिए छोड़िएगा। पूनः लाक डाउन भी प्रारंभ हो गया। अब छात्रों को घर जाने का मौका नहीं मिला। लाक डाउन नियम को पालन करने के लिए मदरसे में केवल 5 छात्र हैं। शेष 9 छात्र जेतपुरा गांव के विभिन्न घरों में रहकर अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं। इन खबरों को लेकर खुखुन्दू थाना क्षेत्र में दिनभर अफवाहों का माहौल गर्म रहा।
इस संबंध में थानाध्यक्ष श्यामसुंदर तिवारी ने कहा कि मदरसे की इस बारे में जानकारी पहले से थीl मदरसे के छात्र गांव से बाहर निकले तो आम जनता को शंका महसूस हुईl मदरसे के जिम्मेदार लोग हमारे अलावा उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं दीl इसलिए यह इनकी गलती है इनको उचाधिकारियों को भी सूचना देना चाहिए था I


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नाबालिक लड़की ने लगाई फांसी हुई मौत,कारण अज्ञात।
Image