बैंक ऑफ इंडिया कायमगंज की शाखा लाक डाउन का यह उल्लंघन निरन्तर करती नजर आ रही है- हम नहीं सुधरेंगे
संवाददाता सुमित यादव की रिपोर्ट
फर्रूखाबाद कायमगंज यह बातें बैंक ऑफ इंडिया कायमगंज की शाखा पर बिल्कुल सही बैठती नजर आती हैं। क्योंकि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा लगाए गए लाक डाउन का यह उल्लंघन यह शाखा निरन्तर करती नजर आ रही है। आज सोमवार को लॉक डाउन के तेरवें दिन भी शाखा के बाहर भारी भीड़ लगी नज़र आई। जबकि सोशल डिस्टेंस के पालन करने के माननीय प्रधानमंत्री व उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री लगातार अपील कर रहे हैं।
शाखा गार्ड की भी जिम्मेदारी है की वह लोगो से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने के लिए कहे।लेकिन बैंक का सुरक्षा गार्ड बैंक के बाहर बैठे मोबाइल चलाते तो नजर आता है लेकिन लोगों को समझाने के लिए उसके पास समय नहीं है । बैंक कर्मी अपने अंदर बैठकर काम कर रहे हैं जबकि उपभोक्ता बाहर झुंड में खड़े हुए हैं कर्मियों को चाहिए कि कोई भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपभोक्ता को पर्ची वितरण करता रहे जिससे वह अपने नम्बर की प्रतीक्षा करें और झुंड में खड़े होकर लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन न करें।