बरगवां पुलिस ने बांटे गरीबों को खाद्यान्न हिंडालको का रहा सहयोग, विधायक भी पहुंचे
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली /बरगवां जारी कोरौना एलर्ट को लेकर बरते जा रहे ऐहतियात एवं शख्ती के बीच पुलिस प्रशासन, परियोजना प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधि भी मजबूर बेबस गरीब लोगों को भोजन खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने में जुटे हुए हैं ।
जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी व क्षेत्रीय विधायक सुभाष वर्मा एवं हिंडालको एचआर हेड सहित थाना क्षेत्र के चिनगी टोला तेलदह मनिहारी पहुंचकर लाचार बेबस गरीब लोगों के बस्ती में पहुंचकर चावल दाल नमक साबुन तेल सहित अन्य खाद्य सामग्री देते हुए लाकडाउन का पालन करने का निर्णय लिया