भाजपा को सबसे ज्यादा विधायक देने वाले रीवा संभाग से मंत्री ना बनाना जनादेश का अपमान - अमित द्विवेदी 

भाजपा को सबसे ज्यादा विधायक देने वाले रीवा संभाग से मंत्री ना बनाना जनादेश का अपमान - अमित द्विवेदी 


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा



जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश /भाजपा द्वारा लगातार डेढ़ वर्षो से कांग्रेस सरकार को गिराने की बातें की जाती रही है और अंततः कांग्रेस के बागी विधायकों को प्रलोभन व लालच देकर भाजपा अपने गलत मंसूबे में सफल हो गई,  मगर एक महीना बीत जाने के बाद एवम कांग्रेस पार्टी के भारी दबाव एवं अत्यंत जद्दोजहद के बीच आज शिवराज मंत्रिमंडल का गठन किया गया जिसमे  शिवराज मंत्रिमंडल में रीवा संभाग के किसी भी विधायक को मंत्री नहीं बनाया।
जबकि रीवा संभाग में भाजपा को सबसे ज्यादा विधायक दिये जाने के बाद जनता के जनादेश का अनादर  हुआ है उक्त बातें अमित द्विवेदी प्रदेश सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा कही गई श्री द्विवेदी ने कहा कि शिवराज मंत्रिमंडल के विस्तार से यह स्पष्ट हो रहा है कि शिवराज सिंह एवं भाजपा का शीर्ष नेतृत्व रीवा संभाग के भाजपा विधायकों को मंत्री बनने के योग नहीं मानता तथा इनकी नजर में इन विधायकों का कोई महत्व नहीं दिया गया,भाजपा सरकार बनने में रीवा संभाग के सिंगरौली जिले में तीन विधायक भाजपा से चुने गए, जनता को उम्मीद थी कि सिंगरौली से लगातार तीन बार बिजयी हुए विधायक  राम लल्लू वैश्य एवम धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम में किसी एक को अवश्य मौका देंगे मगर सिंगरौली जिले के साथ-साथ रीवा संभाग में भाजपा विधायकों का बहुत बड़ा योगदान इस मंत्रिमंडल से भाजपा विधायकों के साथ-साथ क्षेत्र की जनता का भी अपमान हुआ है।
ऐसी स्थिति में इस मंत्रिमंडल का विस्तार केवल अपनी सत्ता बचाने के लिए बनाया गया समीकरण है साथ ही इस तरह का मंत्रिमंडल विस्तार यह दर्शाता है कि भारतीय जनता पार्टी को सिंगरौली जिले के विकास में कोई रुचि नहीं है एवं केवल वोट बैंक के रूप में यहां की जनता का इस्तेमाल किया जा रहा है।
   जिसका जवाब क्षेत्र की जनता आगे आने वाले चुनावों में अवश्य देगी तथा माननीय कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार की पुनः वापसी होगी।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image