भाजपा पदाधिकारी ने किया पुलिस को सम्मानित
संवाददाता सन्तोष सिंह गोरखपुर
देवरिया।जहाँ पूरा देश कोरोना महामारी में लॉक डाउन का पालन कर रहा है ,वही पुलिस विभाग अपने जान को जोखिम में डाल कर सेवा कर रही है ।वही रुद्रपुर विधानसभा के रामलक्षन मंडल के मंडल प्रभारी सुनील निषाद ने सुदामा चौराहा पर गौरी बाजार थानाध्यक्ष विजय सिंह गौर को प्रस्सति पत्र देकर सम्मानित किया।थानाध्यक्ष विजयसिंह गौर ने कहा कि मैं इस सम्मान को कभी नही भुला पाऊंगा।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि आप लोग लॉक डाउन का पालन करें व सामाजिक दूरी बनाने का पूरा प्रयास करें।इस अवसर पर मंटू सिंह ,संतोष मिश्रा ,गोविंद निषाद,जगरनाथ,कर्मबीर सिंह सोलंकी,सुग्रीव आदि लोग मौजूद र