ब्रेकिंग-व्यापारियों ने प्रशासन के माध्यम से राहत सामिग्री वितरण के लिए  2000 किटें दीं 

ब्रेकिंग-व्यापारियों ने प्रशासन के माध्यम से राहत सामिग्री वितरण के लिए 2000 किटें दीं 


RV NEWS LIVE ✍व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार



फर्रूखावाद - कायमगंज कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान व्यापारियों ने प्रशासन के माध्यम से खाद्य सामिग्री किटें सुपुर्द करायीं गई। इस दौरान गरीब असहाय लोगों की हर संभव मदद के लिए कहा गया। नगर के सी० पी० गेस्ट हाउस हाल में व्यापारियों द्वारा तैयार करायीं गई राहत किटें एस० डी० एम० श्री अमित आसेरी जी को सुपुर्द की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी व्यापारी बंधुओं की मौजूदगी में 2000 किटों को तैयार कराया गया।उप जिलाधिकारी ने सभी व्यापारियों के प्रयास की सराहना की। उनका उददेश्य है, कि कोई गरीव असहाय राहत सामिग्री से बंचित न रह जाये।



भाजपा नेत्री व समाज सेविका श्रीमती मिथलेश अग्रवाल ने कहा, कि उन्होने समाज के सभी गरीव, असहाय परिवारों की मदद के उद्देश्य से व्यापारियों के सहयोग से यह किटें तैयार कराई गई हैं। उनका उद्देश्य है कि हर गरीव असहाय की मदद करना। उन्होने कहा अभी तक 3000 परिवारों को राहत सामिग्री वितरित कर चुकी हैं। और कई लोगों को बीमारी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता भी कर चुकी हैं। इस अवसर पर सी० ओ० राजवीर सिंह, समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, श्री लक्ष्मीनरायण अग्रवाल, चेयरमैन सुनील चक, पवन गुप्ता, मनोज कौशल, ब्रजेश गुप्ता, नीरज अग्रवाल आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। और उन्होने इस कोविड 19की त्रासदी में हर संभव मदद करने का वीणा उठाया। इस अवसर पर मुन्नालाल गुप्ता, संजय गुप्ता, अमित सेठ, संजय बंसल, अभिषेक अग्रवाल, संजीव अग्रवाल, बलबीर गंगवार सहित लायन्स क्लव व व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image