चितहरी गांव के हार में एक युवक और युवती फांसी पर झूले लड़का लड़की का फांसी लगाने का कारण प्रेम प्रसंग के चलते घर वाले नही कर रहे थे दोनो की आपस मे शादी
RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश लवकुशनगर-थाना अंतर्गत पठा चौकी के चितहरी गांव के हार में एक युवक और युवती फांसी पर झूलते हुए मिले। थाना प्रभारी राकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक वीर सिंह यादव पिता मत्ती यादव और मृतका मनीषा यादव दोनो निवासी इटवा के है लड़की की शादी चार मई की उत्तरप्रदेश के जालौन जिला के मरगाय मे हो रही थी लडक लड़की गाँव मे आमने-सामने मकान है प्रेम प्रसंग चलते घर वाले नही कर रहे थे दोनो की शादी इसलिए दोनो ने पास के गांव चितहरी हार मे लगे नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या लवकुशनगर थाना प्रभारी राकेश साहू पठा चौकी प्रभारी शैलेन्द्र चौरसिया सहित डायल हंड्रेड मौके पर। पुलिस के द्वारा मौके पर जांच की जा रही है