दिल्ली,मुम्बई से आये हुये लोगो का नही कराया गया मेडिकल जॉच,ग्राम प्रधान की लापरवाही या प्रशासन की

दिल्ली,मुम्बई से आये हुये लोगो का नही कराया गया मेडिकल जॉच,ग्राम प्रधान की लापरवाही या प्रशासन की


RV NEWS.LIVE: संवाददाता सन्तोष सिंह



उ.प्र.जिला देवरीया के गौरीबाजार बिकाश खन्ड ग्राम सभा परसोतिमा जहा ग्रामीणो द्वारा बताया गया की दिल्ली, मुम्बई से करीब मे सात आठ (7-8) लोग गॉव मे आये हुये है जिससे गॉव वालो को कोरोना जैसी घातक बिमारी होनी की शंका बनी हुई है ग्राम सभा परसोतिमा के प्रधान द्वारा गॉव के प्राईमरी पाठशाला मे उनके रुकने का बेवस्था किया गया है



लेकीन अभी तक ग्राम प्रधान ने बाहर से आये हुये लोगो का मेडिकल जॉच नही कराया गया है जो बहोत ही लापरवाही है उनके पास कोई आने जाने वाला भी नही है अब इसमे ग्राम प्रधान की लापरवाही कहा जाय या प्रशासन की ,लेकीन खतरा तो गॉव वालो पर बनी हुयी है जिसमे प्रधान से बात करने पर ग्राम प्रधान परशुराम निषाद ने बताया की उनको सुचित कर दीया गया है लेकीन अभी तक कोई प्रशासन या मेडिकल जॉच वास्ते मौके पर कोई नही आया अब गॉव वाले काफी डरे सहमे है की कही यह महामारी कोरोना जैसे बिमारी ग्रामिण जनता मे ना हो जाये और इस बात की भी चीन्ता है की बाहर से आये हुये लोगो को गॉव के बाहर कैसे किया जाये


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
पूर्व पति ने अपनी पूर्व पत्नी का सिर किया धड़ से अलग
Image
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रजिस्टर्ड के बैनर तले आयोजित हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम
Image
फर्जी बिल लगा कर जेब भर रहे सरपंच-सचिव
Image
भारतीय हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा आयोजित किया गया सम्मान समारोह भारी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
Image