एनसीएल सिक्योरिटी ने 2 महिलाओं को बुरी तरह पीटा,महिलाओं के साथ हुआ खेलवाद ,रिपोर्ट में हो रही आना कानी, सुबह 8:00 बजे से बैठी चौकी में महिलाएं
आर.वी न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/गोरबी एनसीएल सिक्योरिटी गोरबी के द्वारा 2 महिलाओं को बहुत बुरी तरह से पीटा गया एक महिला के घुटने के ऊपर ताबड़तोड़ पीटा गया वहीं एक महिला का हाथ टूटने की बात कही जा रही है लेकिन एनसीएल सिक्योरिटी के सुनील यादव यस आई सुजीत यादव गार्ड के द्वारा यह पहला कारनामा नहीं है बल्कि पहले भी कई महिलाओं के साथ मारपीट की घटना चौकी में पहुंच चुकी है इस घटना में महिलाएं लकड़ी लेने गई थी वही एनसीएल सिक्योरिटी के द्वारा महिलाओं को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि हाथ टूटा और गंभीर चोट भी आई, सहित उनका लज्जा भी भंग किया गया हैं महिलाएं गोरबी चौकी में सुबह 8,9 बजे से बैठी है लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया सूत्र यह भी बताते हैं कि भाजपा नेताओं के दबाव में आकर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है क्या कुछ पुलिस अब कार्यवाही करेगी इस पर नजर होगी......
और एनसीएल सिक्योरिटी पर क्या कार्यवाही होगी क्योंकि एनसीएल सिक्योरिटी के द्वारा कई ऐसे कारनामे कराए जाते हैं जो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है चाहे वह कोयला कबाड़ डीजल का कारोबार हो, सब में इनकी मिलीभगत बताई जाती है लेकिन जिस तरह से एक हरिजन महिला एवं एक मुस्लिम महिला को एनसीएल सिक्योरिटी सुनील यादव एवं सुजीत यादव के द्वारा मारपीट किया गया इस पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है यह देखना बाकी है।।
राजू सिंह
अगर पुलिस कार्यवाही नहीं करेगी तो हम सब जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता चौकी में धरना बैठ जाएंगे और कार्यवाही कराने को मजबूर कर देंगे। क्योंकि एनसीएल सिक्योरिटी का यह पहला मामला नहीं है बल्कि कई ऐसे मामले आ चुके हैं महिलाओं के साथ मारपीट करना अब यहां के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे।।
चौकी प्रभारी गोरबी
घटना की जांच कराई जा रही है, उसके बाद कार्यवाही की जाएगी, यह घटना 24 घंटे पूर्व का है।।