एस० डी० एम० व सी० ओ० ने स्पेशल फ्लू कैंप का किया निरीक्षण
RV NEWS LIVE व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज एस० डी० एम० व सी० ओ० ने स्पेशल फ्लू कैंप का किया निरीक्षण आज स्पेशल फ्लू कैंप में एस डी एम श्री अमित आसेरी एवं सी ओ श्री राजवीर सिंह ने अपरांह्नन तीन बजे निरीक्षण कर कैंप की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। यहॉ पर उपस्थित चिकित्सक डा० महेन्द्र पाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डा० विकास शर्मा, डा० डी एस चौहान से वार्ता कर कैंप के संबन्ध में आवस्यक ज़ानकारी लेने के उपरान्त कानूनगो सतेन्द्र कटियार, मुरारी लाल गुप्ता को दिशा निर्देश देकर किसी भी प्रकार की कमी न होने के लिए कहा। एस डी एम ने कायमगंज के सभी आई एम ए एवं नीमा चिकित्सकों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी चिकित्सक वड़े मनोयोग से पुण्य का कार्य करके देश को मजबूत कर रहे हैं।