गरीब असहाय जनता को न्याय दिलाने वाले अधिकारी ही डाल रहे गरीबों के राशन पर डाका
संवाददाता महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश मामला चंदला थाना अंतर्गत ग्राम भगोरा का है जहां पर लवकुशनगर ब्लॉक सी ई ओ सिकन्दर खान सरकारी राशन की दुकान से गरीबो के लिए बाटने को आए चावल पर अपना अधिकार समझकर अपनी सरकारी गाड़ी में रखकर ले गए पत्रकार ने जब ग्रामीणों से जानकारी ली तो ग्रामीणों का कहना है कि
अधिकारी महोदय सभी गरीबों के लिये आए हुए खाद्ययान को अपने पॉवर का इस्तेमाल करते हुए समिति के कर्मचारी को ही आदेशित किया कि अगर पतला चावल खाने लायक हो तो गाड़ी में रखवा दो दबाव बस कर्मचारी ने 40 किलो की बोरी साहब की गाड़ी में रख दी जिसकी जानकारी जब पत्रकार को लगी तो तुरंत ही पहुँच कर लवकुशनगर सी ई ओ सिकन्दर खान को गाड़ी में रखे चावल की बोरी की जानकारी जब साहब से ली जिसका साहब ने ढुल मुल तरीके से दिया जवाब