गरीब मजदूरों के लिए सीता मां रसोई ने दिखाई कृप्या
संवाददाता राहुल सिंह कुशवाहा ग्रेटर नोएडा
गौतम बुद्ध नगर में लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित होने की संख्या बढ़ती नजर आ रही है , वहीं नोएडा के सेक्टर 135 में सीता मां रसोई ने गरीब व बेसहारा लोगों को खाना वितरण किया है। जहां तकरीबन अब तक 2000 से 3000 लोगों को खाना दे चुकी है सीता मां रसोई।
कोरोनावायरस जैसी गंभीर महामारी गौतम बुध नगर लगातार जूझ रहे नोएडा में सीता मां रसोई में गरीब लोगों को खाना वितरण किया जिसमें एक समय में चावल दाल व खिचड़ी को पैक कर घर-घर पहुंचाने का काम कर रही है वहीं सामाजिक कार्यकर्ता इसमें अपना योगदान देकर गरीब लोगों को मदद कर रहे हैं और लगातार कोरोनावायरस से संक्रमित हो रहे लोगों को बचाव के लिए सुझाव दे रहे हैं वही सीता मां रसोई में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को सुरक्षा से लेकर विशेष ध्यान रखा गया है। सोशल डिस्टेंस से लेकर मुंह पर मास्क हाथों में दस्ताने पहने हुए कार्यकर्ता रसोई घर में काम कर रहे हैं और सप्लाई करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने निजी वाहन से लोगों को घर-घर खाना समय पर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।