ग्राम पंचायत टहनगा में दिल्ली से आये 9 लोग नहीं कर रहे सोशल डिस्टेंस मास्क,सैनिटाइज कोरनटाइन का पालन सचिव कैलाश पटेल की लापरवाही
ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह,संवाददाता अवनीश पाठक
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश लवकुश नगर थाना के अंतर्गत ग्राम टहनगा में आज दिनांक 27 /04 /2020 को दिल्ली रोहिणी सेक्टर 9 से आए जिनका नाम कौशल्या, अमर अहिरवार, मच्छी भाई, पूजा, लक्ष्मण अहिरवार, खुशबू, दयाराम अहिरवार , दशरथ अहिरवार,महक अहिरवार ,आऐ ऐ लोंग सोशल डिस्टेंस मास्क,सैनिटाइज कोरनटाइन का नहीं कर रहे पालन
ग्राम वासियों का कहना है कि उन लोगों को गांव से बाहर 2 किलोमीटर स्कूल में रखा जाए ताकि लोग संक्रमित होने से बचें पर ऐसा नहीं हो रहा है ग्राम वासियों का कहना है कि सचिव ने पैसे लेकर उन्हें घर पर रहने की अनुमति दे दी है और वह 9 लोग घर पर ही रह रहे हैं पर ग्राम वासियों ने उन लोगों को घर में ही बंद कर दिया है ताकि लोग संक्रमित होने से बचें सचिव की लापरवाही से ग्राम वासी खतरे में है ऐसा ग्राम वासियों का कहना है 181 पर कॉल कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई ग्राम वासियों की ओर से सचिव कैलाश पटेल की लापरवाही और रिश्वत खोरी आई सामने इस विषय में संवाददाता अवनीश पाठक ने फोन कर लवकुशनगर एसडीएम अविनाश रावत को भी अवगत कराया गया