हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियों को गोभा चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

हत्या के प्रयास करने वाले आरोपियों को गोभा चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार। 


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवादाता करुणा शर्मा



जिला सिंगरौली :/ पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में बैढ़न नगर निरीक्षक अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में गोभा चौकी प्रभारी को बड़ी सफलता मिली जब हत्या के प्रयास करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।


दिनांक 16/04/2020 को फरियादी लाल बहादुर साकेत पिता रामधन साकेत निवासी खटखरिया थाना बैढ़न में आकर सूचना दी कि मेरे लड़के शिव शंकर साकेत एवं गांव का ही ओमप्रकाश बैगा के ऊपर एनटीपीसी रेल लाइन में गिरे कोयले बिनने की बात को लेकर विवाद  करने वाले गांव के ही रामदयाल बैश्य पिता तिलकराम बैश्य उम्र 40 वर्ष, सुनील कुमार बैश्य पिता चतुरगुन बैश्य उम्र 23 वर्ष दोनों निवासी खटखरिया थाना बैढ़न, उमाशंकर बैश्य पिता दसाराम बैश्य उम्र 28 वर्ष निवासी हर्रहवां थाना बैढ़न द्वारा जान से मारने का प्रयास करने की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिस पर थाना बैढ़न में अपराध क्रमांक 307/20 धारा 307, 201, 294, 323, 34 भा.द.वि. व एस.सी./एस.टी.एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश की जाने लगी जिस पर गोभा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे को मुखबीर द्वारा सूचना मिलने पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।


उपरोक्त कार्रवाई में नगर निरीक्षक बैढ़न अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में गोभा चौकी प्रभारी पुष्पेंद्र धुर्वे के साथ आरक्षक संदीप बघेल, अजय गवली सैनिक इस्लाम मोहम्मद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


Popular posts
नोएडा में चल रहा खुलेआम झाड़ियों में सेक्स रैकेट कौन बनेगा जिम्मेदार
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा फुटबॉल को बढ़ावा, फाटपानी को शिकस्त देकर धिरौली बना विजेता
Image
पंद्रह मार्च को अंतरराष्ट्रीय पहलवान साधु यादव द्वारा रुद्रपुर के सतासी इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान में रुद्रपुर समाजवादी महोत्सव का आयोजन
Image
सिंगरौली जिले के गजरा बहरा बाजार में आये दिन लगा रहता है भिषण जाम
Image
पृथ्वी दिवस के मौके पर अदाणी फाउंडेशन द्वारा विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Image