जनपद देवरिया के विकास खण्ड रुद्रपुर के ग्राम पंचायत कुरैती में सरकार के निर्देश पर हुआ काशांतिपूर्ण तरीके से राशन का वितरण
संवाददाता सोनू यादव देवरिया
जनपद देवरिया के विकास खण्ड रुद्रपुर के ग्राम पंचायत कुरैती में सरकार के निर्देश पर शांतिपूर्ण तरीके से राशन की वितरण हुआ। वही गाँव के लोगो ने कोटेदार फूलमती की प्रसंसा कर रहे है
गांव के लोगो ने कहा कि हमारे यहां के कोटेदार फूलमती एक भी यूनिट नही काटते है हमेशा उतना ही राशन देते है जितना यूनिट रहता है कार्ड धारकों ने कोटेदार फूलमती की भूरी भूरी प्रसंसा कर रहे है