कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का आदेश,25 अप्रैल से 8 से 12 बजे तक ही खुलेगी फल सब्जी की दुकान 

ब्रेकिंग़ न्यूज़-कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह का आदेश,25 अप्रैल से 8 से 12 बजे तक ही खुलेगी फल सब्जी की दुकान 


RV न्यूज लाईव ब्यूरो चीफ महेंद्र सिंह ठाकुर छतरपुर



 
जिला छतरपुर मध्य प्रदेश-बैठक में कलेेक्टर श्री सिंह द्वारा बताया गया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 21 अप्रैल से लॉकडाउन के प्रतिबंधों में सशर्त कुछ छूट दी गई थी पर इस दौरान पाया गया कि नगरवासी अनावश्यक रूप से घरों के बाहर निकल रहे हैं एवं सोशल डिस्टेंसिंग हेतु दिए गए निर्देशों का भी उल्लंघन होता पाया गया है। उक्त स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण से जिलेवासियों को बचाने के लिए शासन एवं प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा एवं निर्देशों के उल्लंघन करने की स्थिति में कार्यवाही भी की जाएगी। 
अनावश्यक भीड़ रोकने हेतु दुकान खुलने की समयावधि में भी परिवर्तन किया गया है। इस क्रम में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि फल-सब्जी की दुकानें पूर्व की भांति एक दिन छोड़कर खोली जाएंगी, परंतु उनके खुलने का समय 25 अपै्रल से सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है। इसी के साथ स्टेशनरी की दुकानें भी एक दिन छोड़कर खोली जाएंगी। इनके खुलने का समय 25 अपै्रल से दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। किराना, दूध एवं अन्य रिपेयर की दुकानों के समयावधि में कोई परिवर्तन नहीं किया है। 
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ ही बिना मास्क पहने घर के बाहर निकलने पर चालानी कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी दुकानदारों के लिए दुकानों पर सेनेटाईजर रखना एवं मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। ऐसा न करने की स्थिति में उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जाएगी। दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग के मापदण्डों का पालन कराने की जिम्मेवारी भी दुकानदार की रहेगी। 
जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा निर्देशित किया गया कि लॉकडाउन के दौरान कोई भी सार्वजनिक परिवहन वाहन जैसे टैक्सी, ऑटो आदि का चालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसी के साथ कृषि हेतु उपयोग किए जा रहे ट्रैक्टरों में भी ड्रायवर एवं हेल्पर के अलावा कोई अन्य व्यक्ति नहीं बैठेगा। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ढाबों पर भोजन परोसने के लिए डिस्पोजेबल मटेरियल के बने प्लेट, गिलास आदि का उपयोग किया जाए। पत्पश्चात उन्हें किसी बड़े थैले में संग्रहित कर जलाकर नष्ट कर दिया जाए। 
कलेक्टर शीलेेन्द्र सिंह ने निजी चिकित्सकों को नियमित रूप से नर्सिंग होम खोलने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाई लॉकडाउन के दौरान अपने उद्योग को चालू करने हेतु कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों के तहत अपनी कार्ययोजना प्रस्तुत कर सकती है। कार्ययोजना देने के उपरांत आगे की कार्यवाही प्रशासन द्वारा की जाएगी। 
छनाई के लिए निर्धारित राशि से अधिक राशि न ली जाए
राज्य शासन के निर्देशानुसार 15 अपै्रल से छतरपुर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया था। उपार्जन गतिविधि के दौरान किसानों की सुविधा हेतु हरसंभव व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कराई गई है। इसी क्रम में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि किसी भी उपार्जन केन्द्र में गेहूं की छनाई करने के लिए किसानों से अधिक राशि की वसूली न कर शासन द्वारा निर्धारित राशि 5 रूपए प्रति बोरी की दर से ली जाए। कलेक्टर द्वारा बताया गया कि प्रशासन का मुख्य उद्देश्य है कि किसानों का किसी भी प्रकार से शोषण न हो पाए।
कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके द्वारा की जा रही मेहनत और सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से प्रशासन का सहयोग करने का अनुरोध किया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ, अपर कलेक्टर प्रेम सिंह चौहान, विधायकगण आलोक चतुर्वेदी, नीरज दीक्षित एवं प्रद्युम्न सिंह लोधी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
नदी नहाने गए लड़के की डुबने से हुई मौत-
Image
मिर्जापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विकास के बिंदुओं चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान को ठीक करना है और भविष्य का निर्माण भी करना है
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
देवरिया:सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मंडलायुक्त एवं आईजी ने सुनी समस्याएं,प्रकरणों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश इस दौरान डीएम व पुलिस अधीक्षक ने भी सुनी समस्याएं मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश
Image