कोरोना वायरस भगाने के लिए भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ने की फायरिंग मुकदमा दर्ज

कोरोना वायरस भगाने के लिए भाजपा महिला जिलाध्यक्ष ने की फायरिंग मुकदमा दर्ज


संवादाता अंकित मलिक गौतमबुद्धनगर



बलरामपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस के संक्रमण के खिलाफ जंग के लिए सभी से एकजुट होने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने एक साथ मिलकर नौ मिनट तक दीपक, टॉर्च, मोमबत्ती के साथ मोबाइल की टॉर्च जलाकर दिवाली मनाई। इसी दौरान बलरामपुर में भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष चार कदम आगे बढ़ गईं। उन्होंने रिवाल्वर से हवाई फायर किया। इतना ही नहीं इसका वीडियो भी उन्होंने अपने फेसबुक (अब हटा दिया है) पर लोड कर दिया। अब वह बड़ी मुश्किल में फंस गई हैं। माफी मांगने के बाद भी एसपी ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। मुक़दमा दर्ज करने का निर्देश दिया है।


बलरामपुर जिला में भी प्रधानमंत्री के इस अपील का व्यापक असर देखने को मिला। रात नौ बजे के बाद लोग अपने घरों की लाइट बंद कर दीपक और मोमबत्ती से रोशनी कर रहे थे। भाजपा की महिला जिलाअध्यक्ष मंजू तिवारी अपने कोतवाली नगर क्षेत्र के मुहल्ला मोतीसागर स्थित आवास के छत पर प्रधानमंत्री के इस आह्वान पर दीपक जलाने को लेकर अति उत्साहित दिखी। घर में दीपक जलाने के बाद महिला जिला अध्यक्ष मंजू तिवारी ने अपने पति ओमप्रकाश तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर की छत पर निकल आई और कोरोना वायरस भगाने के लिए हवाई फायरिंग करने लगी।


हवाई फायरिंग करते हुए उन्होंने वीडियो भी बनवाया और इसे अपनी फेसबुक पर अपलोड भी कर दिया। वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने फेसबुक आईडी पर लिखा कि आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए। इस प्रकरण पर एसपी देवरंजन वर्मा का कहना है कि गैर जिम्मेदाराना मामला है। जि़लाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।


Popular posts
कोयला खदानों से सरकार को मिलता है करोड़ों का राजस्व, होता है आर्थिक और सामाजिक विकास
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image
नाबालिक लड़की के साथ दुराचारियों ने ब्लैकमेल कर किया बलात्कार,आरोपितो ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी
Image
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
सुलियरी में गैर कानूनी धरना प्रदर्शन से हजारों लोगों की रोजी-रोटी दांव पर कोयले की आपूर्ति और परिवहन में स्थानीय लोगों की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण, सुलियरी खदान में धरना प्रदर्शन से स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी दांव पर
Image