कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण भारत देश में लागू लाॅक डाउन का कायमगंज पुलिस द्वारा पूरी तरह से हो रहा हैं पालन
RV NEWS LIVE व्यूरो चीफ - अनुराग सिंह गंगवार
फर्रुखावाद - कायमगंज कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण भारत देश में लागू लाॅक डाउन का कायमगंज पुलिस द्वारा पूरी तरह से पालन हो रहा हैं। को० प्र० नि० डा० विनय प्रकाश राय एवं उनकी टीम द्वारा नगर व क्षेत्रों में भ्रमण कर जनता से घर में रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने करने की अपील की जा रही है।साथ ही बेसहाय लोगों को समय समय पर भोजन तथा खाद्य पदार्थ के पैकेट भी उपलब्ध कराये जा रहें हैं। नगर के लोगों द्वारा। भोजन के पैकेट व खाद्य सामिग्री कोतवाली में नगर के लोगों द्वारा दिये जाते हैं, जिससे जरुरतमंरो लोगों को प्रति दिन उपलब्घ कराये जाते हैं। आज एक महिला को क्षेत्र के लोगों से पता चला, कि कायमगंज पुलिस राशन का वितरण कर रही है। तो वह गरीव असहाय महिला ने कोतवाली में आई और अपनी व्यथा बताई। उस वक्त को० प्र० नि० डा० विनय प्रकाश राय क्षेत्र में थे। जिससे एस० आई० प्रशान्त यादव व पुलिस टीम ने उस महिला को ससम्मान भोजन व खाद्य सामिग्री दे कर सहायता की।