कोरोना वायरस की महामारी के चलते अब एटीएम के भी हलक सूखे ग्राहक परेशान,बैंक अधिकारियों की घोर लापरवाही
संवाददाता अंकित मलिक गौतम बुद्धनगर
सीआरपीएफ कैंप सूत्याना में खराब पडी एटीएम मशीन जवानों को हो रही पैसा निकालने में दिक्कत फोटो अंकित मलिक
गौतम बुद्धनगर ग्रेटर नोएडा देश भर में फैल रही कोरोनावायरस की महामारी के चलते अब एटीएम भी धोखा देने लगे ऐसा मामला सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र सुतियाना में देखने को मिला जहां लगभग सैकड़ों लोगों की लाइन लगी रही एटीएम मशीन बार-बार आउट ऑफ़ सर्विस दिखाती रही सूरजपुर बैंक शाखा द्वारा भारतीय स्टेट बैंक का एक एटीएम सीआरपीएफ ग्रुप समूह केंद्र सूत्याना के गेट नंबर 2 की बराबर में लगा हुआ है लेकिन बैंक अधिकारियों की घोर लापरवाही के कारण एटीएम में कहीं पैसा तो कहीं कनेक्टिविटी की दिक्कत के चलते हजारों जवानों को दिनभर गर्मी में लंबी कतार लगाकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कोरोनावायरस की महामारी के चलते डीआईजी सीआरपीएफ के निर्देश अनुसार गेट नंबर 1 गेट नंबर 2 गेट नंबर 3 सभी पर बैरिकेडिंग कर बाहर आने जाने वाले व्यक्तियों पर रोक लगी हुई है इसी के चलते जवानों को एटीएम से पैसा निकालने में बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है