लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले दुकानदार को बरगवां पुलिस ने किया गिरफ्तार
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली/ पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा जहां संपूर्ण जिले में लॉक डाउन का पालन करवाया जा रहा है। वही एक दुकानदार द्वारा लॉक डाउन का पालन नहीं किया जा रहा था। जिसे बरगवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया।बरगवां थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की आज प्रातः 10:00 बजे सुनील किराना दुकान का मालिक लालचंद साहू निवासी हनुमानगंज बरैनिया अपनी दुकान खोला है। तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालन भी नहीं कर रहा है। जिस पर उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह के पेट्रोलिंग पार्टी ने आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 138/2020 धारा 188, 269 ता. हि. व 51(बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 दर्ज कर चलाने की कार्रवाई की गई। वही बरगवां थाने में 5 मोटरसाइकिल को भी खड़ा करवा लिया गया है। जो अनावश्यक घूमते पाए जाने पर वाहन चालकों को हिदायत दी गई।14/04/2020 के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा।
उक्त कार्रवाई में उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह के साथ सउपनिरीक्षक एल. एन. द्विवेदी, प्रधान आरक्षक संतोष सिंह, संजीत सिंह, अरविंद चतुर्वेदी, उमेश अग्निहोत्री, रमेश प्रसाद, आरक्षक संजय सिंह परिहार, गणेश रावत की अहम भूमिका रही।