महुआगांव क्षेत्र में हुई 2 मौतों से पसरा सन्नाटा मातम में तब्दील हुआ गांव
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
मध्यप्रदेश सिंगरौली / पुलिस चौकी निवास अंतर्गत ग्राम महुआगांव में आकस्मिक 2निधन होने से पूरे गांव में मातम छा गया यह घटना प्रातः 8:00 बजे की बताई गई । ग्राम महुआ गांव में परिजनों के खेत में कार्य करने चले जाने के बाद दो भाइयों के बीच मोबाइल को लेकर आपसी बहस हुई जिसमें छोटे भाई के हाथ से बड़े भाई ने मोबाइल ले लिया छोटा भाई इतना दुखी हुआ उसने फांसी के फंदे से अपनी जान दे दी जिसका नाम रजनीश साहू पिता पुष्पराज साहू उम्र 14 वर्ष बताई गई ।
दूसरी घटना ढाई वर्ष की बच्ची खुशबू साहू पिता सूरज साहू अपने दादा के साथ खेत में गई थी दादा के कृषि कार्य में व्यस्त हो जाने के बाद खेलते खेलते कुएं में जा गिरी जिससे उसकी मृत्यु हो गई । उक्त दोनों मामलों की जानकारी परिजनों के द्वारा निवास पुलिस चौकी को दी गई जिसके उपरांत चौकी प्रभारी सूरज सिंह अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों मृत शरीर को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मीडिया को जानकारी दी गई की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी