नोएडा में कोरोना संदिग्ध जमातियो का उत्पाद,स्वास्थ्य कर्मियों से भिड़े

नोएडा में कोरोना संदिग्ध जमातियो का उत्पाद,स्वास्थ्य कर्मियों से भिड़े


संवाददाता अंकित मलिक गौतमबुद्धनगर



नोएडा गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में कोरोना संदिग्ध जमातियों ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बदसलूकी की है। सेक्टर-39 स्थित नए जिला अस्पताल में बने क्वारंटाइन वार्ड में दो जमातियों के संपर्क में आए संदिग्धों ने स्वास्थ्य कर्मियों को परेशान कर रखा है। आरोप है अस्पताल में ये जमाती सफाई और निगरानी करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों पर बैडसीट फेंकते हैं।
स्वास्थ्यकर्मियों ने यह भी दावा किया गया है कि ये संदिग्ध वार्ड में एकत्र होकर नमाज अदा करते हैं। जबकि इस एक साथ नमाज अदा करने पर पाबंदी लगी है। 


स्वास्थ्यकर्मियों के साथ कहासुनी


मंगलवार को क्वारंटाइन वार्ड में स्वास्थ्यकर्मी व संदिग्धों के बीच कहासुनी भी हुई। जिसकी एक कर्मचारी ने वीडियो बना ली। वीडियो में स्वास्थ्यकर्मी संदिग्धों से दोबारा से बैडसीट न फेंकने की बात कर रहा है। बता दें कि तीन दिन पहले दादरी की जामा, मदीना व नूरानी मस्जिद में 13 दिनों तक ठहरे संक्रमित जमाती मुहम्मद उमर और सलमुद्दीन के संपर्क में आए 12 लोगों को क्वारंटाइन वार्ड में भर्ती कराया गया था। इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इन संदिग्धों ने स्वास्थ्य विभाग को परेशान किया हुआ है।


गाजियाबाद में जमातियों ने पार की थी हदें


इससे पहले गाजियाबाद के एमएमसी अस्पताल में कोरोना संदिग्ध जमातियों ने नर्सों के साथ बदतमीजी की थी। अस्पताल की तरफ से पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया था कि जब नर्सें वार्ड में जाती हैं तो जमाती कपड़े बदलने लगते हैं। बिना पायजामा के घूमते हैं और महिला स्वास्थ्यकर्मियों को अश्लील इशारे करने लगते हैं। अस्पताल प्रशासन की शिकायत पर गाजियाबाद में पुलिस ने जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।


क्वारंटाइन में 14 दिन रहने को काउंसिलिंग


नोएडा के शेल्टर होम में रुके लोगों को 14 दिन का क्वारंटाइन का समय पूरा करना होगा। इसके लिए प्राधिकरण यूनीसेफ व एनएचएम के सहयोग से यहां रुके लोगों की काउंसिलिंग कर रहा है। सोमवार तक 125 में से 72 लोगों की काउंसिलिंग की जा चुकी है। शेष की काउंसिलिंग की जा रही है। इन लोगों के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। शहर में प्रवासियों के ठहरने के लिए सामुदायिक केंद्र और बरातघरों में 20 शेल्टर होम बनाए गए हैं।


इनमें 125 लोग रुके हुए हैं। सोमवार तक सर्किल-4 के अंतर्गत गांव हजरतपुर, वाजिदपुर एवं सेक्टर-62 स्थित सामुदायिक केंद्र स्थित शेल्टर होम में 14, सर्किल-6 में गांव पर्थला सेक्टर-122 सामुदायिक केंद्र में 16, सर्किल-7 में नंगला चरणदास स्थित शेल्टर होम में दो व्यक्ति मिलाकर कुल 32 लोगों की काउंसिलिंग सोमवार को की गई। विगत के दिनों में सर्किल-2 व 3 के अंतर्गत सेक्टर-19 गांव छलेरा सामुदायिक केंद्र स्थित शेल्टर में ठहरे 40 लोगों की काउंसिलिंग की जा चुकी है।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image