पीलीभीत में बाघ ने दो लोगों को बनाया अपना शिकार, दोनों की हो गई मौत
पीलीभीत (उप्र), तीन अप्रैल। गजरौला के रिछौला चौकी क्षेत्र में बाघ ने हमला कर दो किसानों को अपना शिकार बना लिया। दोनों की मौत हो गई। इनमें से एक रिछौला चौकी का तथा दूसरा घेरा मडरिया का रहने वाला था।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व के सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक निंदर सिंह (50) और उनके साथ डोरीलाल (28) बृहस्पतिवार की रात खेतों में सोए हुए थे कि अचानक बाघ ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शीओं ने बताया कि बाघ दोनों को खींचकर 500 मीटर तक ले गया। घटना की सूचना निंदर के भाई ने वन विभाग को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंची।