पिता कृपाल सिंह ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक को बेटे की मौत का जिम्मेदार बता कराई दर्ज रिपोर्ट

पिता कृपाल सिंह ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक को बेटे की मौत का जिम्मेदार बता कराई दर्ज रिपोर्ट


संवाददाता सुमित यादव की रिपोर्ट



फर्रुखावाद कायमगंज ९ अप्रैल 2020  कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के गांव  जिराऊ में इसी माह की 6 तारीख को एक 13 वर्षीय किशोर की ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने पर कुचल कर दर्दनाक मौत हो गई थी। परिजन किशोर को उपचार के लिए उसी समय सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे थे। किंतु तब तक किशोर की दुखद मौत हो चुकी थी। इसीलिए ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसे देख कर मृत घोषित कर दिया था। परिजन किशोर के शव को लेकर गांव वापस आ गए थे। जहां उन्होंने उसका अंतिम संस्कार भी उसी दिन कर दिया था ।किंतु इसके बाद मृतक किशोर अश्वनी के पिता कृपाल सिंह ने गांव के ही निवासी ट्रैक्टर चालक विक्रम सिंह पर तेज गति एवं लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने का आरोप लगाकर अपने बेटे की मौत के लिए ट्रैक्टर चालक को जिम्मेदार बताकर उसके विरुद्ध कोतवाली में रिर्पोट दर्ज करा दी। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि ट्रैक्टर चालक ने किशोर को मडगार्ड पर बैठने से  मना किया था ! किंतु लड़कपन में वह नहीं माना । यदि किशोर  अपने पिता के साथ ही तम्बाकू लदी ट्रॉली में बैठा होता  तो शायद यह दुखद घटना होने से से बच सकती थी।
जिराऊ गांव में घटी घटना ने उस समय नया मोड़ ले लिया। जब सक्षम अधिकारी के आदेश पर पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे तहसीलदार भूपाल सिंह ने दफनाए गए ।किशोर की कब्र खुदवा कर शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने तहसीलदार की उपस्थिति में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जो मामला बातचीत के बाद समझौते की शक्ल में बदल गया था। अब वह कानूनी प्रक्रिया से गुजरेगा।


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
33 वर्षीय युवक घर में फांसी के फंदे से लटका मिला यह हत्या है या आत्महत्या अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है पुलिस जांच में जुटी
Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बावजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान खुलेआम छोड़ रहा बीड़ी का धुआ
Image
सिंगरौली-कुएं में गिरने से जंगली जानवर लकड़बग्घा (हड़हा) की मौत
Image
नाबालिक लड़की ने लगाई फांसी हुई मौत,कारण अज्ञात।
Image