प्रधानमंत्री ने 5 अप्रैल को रात में 9 बजे 9 मिनट घर की सभी लाइट बन्द कर दीपक जलाने की भारतवासियों से की अपील
गौतम बुधनगर एनसीआर (रिर्टन विश्वकाशी न्यूज) सम्पादक की कलम से जनहित मे जारी प्रिय जनता को संदेश
गौतम बुधनगर एनसीआर (रिर्टन विश्वकाशी न्यूज) सम्पादक की कलम से जनहित मे जारी प्रिय जनता को संदेश -लॉक डाउन के 9 दिन होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगो के सहयोग को अभूतपूर्व बताया है।प्रधानमंत्री ने 22 मार्च के दिन का भी उल्लेख किया कहा यह सभी देश के लिए मिशाल है, जनता, कर्फ्यू, थाली बजाने वाली बात को सामूहिक शक्ति बताया।यही अब दूसरे देश भी कर रहे है जो हम लोगो ने किया है।
5 अप्रैल दिन रविवार को प्रधानमंत्री ने 130 करोड़ वाली जनसँख्या से अपील की कि रात में 9 बजे 9 मिनट घर की सभी लाइट बन्द करने की अपील की और कहा कि इस दौरान मोमबत्ती, दिया, मोबाइल की फ़्लैश लाइट, जलाए।इससे प्रकाश की महाशक्ति का एहसास होगा , की हम अकेले नही है।कोई भी अकेला नही है। इस आयोजन के समय किसी को इक्कठा नही होना है प्रधानमंत्री ने कहा की सोशल डिस्टेंसिंग की लक्ष्मण रेखा को नही लांघना है। यह कोरोना महामारी से लड़ने की ताकत के साथ जीतने की शक्ति देगा।7