पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के सरगना सहित 5 को दबोचा,सुने घर का ताला तोड़ आधा दर्जन चोरियों को दिया अंजाम, सोने-चांदी सहित 3 लाख के सामान बरामद

पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के सरगना सहित 5 को दबोचा,सुने घर का ताला तोड़ आधा दर्जन चोरियों को दिया अंजाम, सोने-चांदी सहित 3 लाख के सामान बरामद


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय ,संवाददाता करुना शर्मा



मध्यप्रदेश सिंगरौली/ जिले में लागू लॉक डाउन कानून  का पालन करने  के साथ सिंगरौली  पुलिस टीम  एसपी टी. के. विद्यार्थी के निर्देशन व ए एसपी प्रदीप शेंडे व सीएसपी देवेश पाठक के मार्गदर्शन में जिले भर में चल रहे ऑपरेशन शिकंजा पर भी नजर बनाए हुये है इसीक्रम में कोतवाली टी आई अरुण पांडेय एंड गठित विशेष टीम द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत  आधा दर्जन चोरियों को अंजाम देने वाले शातिर चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह के पास चोरी के सोने चांदी के जेवरात सहित 3 लाख के  सामान को जप्त किया गया है। 



उक्ताशय का खुलासा पुलिस अधीक्षक टी.के. विद्यार्थी ने  किया। इस दौरान ए एसपी प्रदीप शेंडे व टी आई अरुण पांडेय मौजूद रहे। खुलासे में एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में जनवरी से लेकर गत 29 मार्च 2020 तक गिरफ्तार चोर गिरोह द्वारा सुने घर को चिन्हित व रेकी कर निशाना बनाया जाता था और ताला तोड़ कर घर मे रखे सोने-चांदी के जेवरात की चोरी क आधा दर्जन घटनाओं को अंजाम दिया गया। एसपी श्री विद्यार्थी ने आगे बताया कि कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों के खुलासा के लिए सीएसपी देवेश पाठक व टी आई अरुण पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, लिहाजा चोर गिरोह के पतासाजी में लगी कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि चोर गिरोह को संचालित करने वाला आदतन अपराधी व मुख्य सरगना शिव कुमार पुत्र उमा शंकर उम्र 19 वर्ष गनियारी में ही रहता है, जिसके बाद पुलिस टीम ने त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सभी चोर साथियो के साथ तमाम चोरियो का विवरण बोलते तोते की तरह दे दे दिया। 


शातिर चोर गिरोह के साथ जेवरात खरीददार भी गिरफ्तार


एसपी श्री विद्यार्थी ने बताया कि चोर गिरोह का मुख्य सरगना शिव कुमार के साथ आशीष कुमार पुत्र रामजन्म उम्र 24 वर्ष, सुनील पुत्र रामजन्म 22 वर्ष ,प्रतीक पुत्र रामगोपाल 16 वर्ष परिवर्तित नाम व सोने चांदी के जेवर रातों को खरीदने वाला वै ढ़ न  में संचालित ज्वेलरी शॉप  संचालक अनिल कुमार सोनी पुत्र स्वर्गीय रामचरण सोनी उम्र 30 वर्ष सभी निवासी गिरनारी वै ढ़ न को गिरफ्तार  किया गया ।  उक्त चोर गिरोह में एक नाबालिक के साथ दो सगे  भाई भी शामिल है।


  कोतवाली क्षेत्र के इन सात सुने घरो के तालों को चटकाया
 
बताया गया कि गिरफ्तार चोर गिरोह द्वारा 5 सितंबर 19 को गहिलरा निवासी चौकी खुटार के यहाँ रात्रि में ताला तोड़ कर सोने चांदी के जेवरात की चोरी को अंजाम दिया, उसके बाद 13 जनवरी 2020 को केशव नगर कालोनी गनियारी निवासी संतोष शाह पुत्र श्रीकांत शाह के सुने मकान में रात्रि में ताला तोड़ सोने चांदी के जेवरात सहित पंखा व घरेलू सामान ले गए। 17  से 23 जनवरी के मध्य जगरूप प्रसाद पुत्र पूरण लाल निवासी गनियारी के सुने मकान में चोरी, 2 मार्च से 7 मार्च 2020 के मध्य राजेन्द्र प्रसाद सोनी पुत्र भगवान निवासी गनियारी के मकान में व इनके दो  किरायेदार रंजीत सामल व मनोरंजन जेना के यहाँ ताला तोड़ कर 2 नग एल जी कंपनी का टी व्ही , 1 नग लैपटॉप , 5 नग मोबाइल सेट , बुफर बॉक्स व ऑफिस बैग आदि लाखों के सामान को पार कर दिया। पुलिस को लगातार चकमा दे रहे उक्त शातिर चोर गिरोह ने लॉक डाउन का फायदा उठा कर गत 27 मार्च से 29 मार्च 2020 के मध्य सुषमा विश्वकर्मा पुत्र के. एन. विश्वकर्मा निवासी हिर्रवाह रोड वै ढ़ न के सुने घर में ताला तोड़ एचपी कंपनी का लैपटॉप , 1 नग बजाज कंपनी का मिक्सर ग्राइंडर व इलेक्ट्रिक प्रेस पार कर दिया। 


सोने-चांदी सहित 3 लाख के सामान बरामद


  गिरफ्तार चोर गिरोह से कोतवाली पुलिस टीम ने चोरी गए तकरीबन 3 लाख कीमती सामान को बरामद किया है। बताया गया कि बरामद सामानों में सोने चांदी के जेवरात, 2 नग टी व्ही , 2 नग लैपटॉप आदि कई महंगे सामान शामिल है।


कार्यवाही में इनकी रही भूमिका


शातिर चोर गिरोह को उनके सही स्थान में पहुंचाने में सीएसपी देवेश पाठक के निगरानी व  टी आई अरुण पांडेय के नेतृत्व में मुकेश झरिया, ए एल अहिरवार, बीपी कोल, बालेन्द्र शेखर, जीपी कुशवाहा, अरविंद द्विवेदी, दीप नारायण, डी एन सिंह , जितेंद्र सेंगर, श्याम सुंदर, धर्मेंद्र , रामनाथ, महेश पटेल, सुमित व  दीपक शिवहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही


Popular posts
SINGER SHILPI RAJ MMS: का प्राइवेट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक लड़के के साथ आपत्तिजनक हालत में दिखाई दे रही है
Image
कुएं से पानी भरते समय 45 वर्षीय महिला गिरी कुएं में महिला की हुई मौत
Image
पान मसाला की बिक्री पर लगी रोक दुकानदार मस्त जनता पस्त
Image
यशदीप पब्लिक स्कूल हबीबपुर ग्रेटर नोएडा ने की 700 बच्चों की फीस माफ 
Image
श्रम आयुक्त कार्यालय गौतम बुद्ध नगर में मजदूर संगठन कर्मचारियों व फाउंडेशन का धरना जारी
Image