पुरानी रंजिश में युवक को मारी गयी थी गोली ,इलाज के दौरान हो गई मौत ,परिजनों में मचा कोहराम
संवाददाता सुमित यादव फर्रुखाबाद
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव में मिलिकिया पहाड़पुर में शुक्रवार रात कहासुनी के दौरान एक युवक ने दूसरे युवक को गोली मार दी।गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया है।
शैलेश पुत्र राम लड़ैते(18) बीती रात लगभग 8बजे गांव के बाहर मंदिर पर बैठा था।तभी वहां गांव का ही युवक गौरव पुत्र रघुवीर पहुंच गया । दोनों में पुरानी रंजिश को लेकर गाली गलौज होने लगा ।बात बढ़ने पर युवक ने शैलेश के पेट में तमंचे से गोली मार दी ।जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। तब तक वहां से हमलावर युवक फरार हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया।
जहां से प्रथम उपचार के बाद गंभीर हालत में उसे फर्रुखाबाद लोहिया रिफर कर दिया था दूसरे उपचार के बाद कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया गया जहां उसका इलाज चल रहा है इलाज के दौरान 25 अप्रैल,कल शाम लगभग 6:00 बजे शैलेश की अचानक हालत बिगड़ने के बाद उसकी मौत हो गई जिसकी सूचना परिजनों को मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया मां रेशमा देवी बहिन खुशबू भाई बिमलेश का रो रो कर बुरा हाल,हो गया पुलिस ने शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा