रिलायंस राख हादसे के एक और शव बरामद , फिर भी 3 का अबतक कोई शुराग नही

रिलायंस राख हादसे के एक और शव बरामद,फिर भी 3 का अबतक कोई शुराग नही


आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पांडे संवादाता करुणा शर्मा



जिला सिंगरौली / साशन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट के डैम हादसे में लापता लोगों में से आज देर शाम गोबिया नाले के करीब चुन कुमारी पति भैयालाल शाह उम्र 30 वर्ष नामक महिला का शव बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली फिर भी अभी उनका क्या जिनका कोई सुराग तक नहीं मिल पाया है वही पुलिस व एनडीआरएफ की टीम के साथ अपनों को ढूंढने के लिए पीड़ित परिवार के लोग दर-दर भटक रहे ।



पीसी ड्राइवर और अन्य लापता ग्रामीणों की तलाश में जुटी पुलिस


रिलायंस ग्रुप के सासन अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट में हुए बांध हादसे में लापता लोगों को ढूंढने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के सर्चिंग टीम लगातार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है आपको बता दें की घटना क्रम के बीत जाने के उपरांत आज पुलिस विभाग को शाम एक और शव प्राप्त हुआ जोकि इस हादसे का शिकार हो गई थी साथ ही घटनाक्रम के बाद से आज तक कुल तीन शव बरामद किए जा चुके हैं आशंका जताई जा रही है कि बाकी लापता लोगों का शव राख के मलबे के नीचे कई फुट दब चुके हैं।


पुलिस अमला क्षेत्र में लगातार निगरानी रखे हुए हैं


मैं इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद पुलिस विभाग के रीवा रेंज के आईजी एवं डीआईजी के द्वारा घटनास्थल का दौरा किया और कहा कि हादसे में लापता लोगो के मिलने तक सर्चिंग आपरेशन जारी रहेगा अगर हम पुलिस अमले की बात करें तो प्रभावित क्षेत्र में आला अधिकारियों सहित लगभग 350 पुलिसकर्मी अपनी सेवाएं देते हुए लगातार स्थितियों पर नजर रखे हुए हैं।


मलवा हटाने का काम जोरों पर


लाखों मेट्रिक टन राख करीब 10 किलोमीटर तक क्षेत्र में बिखर चुकी है किसानों के खेत नदी नाले आदि राख से परिपूर्ण हो चुके हैं लोगों के घरों में मलवा बुझाने से स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है गौर करने वाली बात है की इस भयावह हादसे के बाद से हरकत में आए हुए नार्दन कोलफील्ड लिमिटेड के अधिकारियों ने सामाजिक तौर पर जिम्मेदारियों को संभालते हुए भारी भरकम मशीनें घटनास्थल की ओर रवाना कर दी गई थी जोकि क्षेत्र में फैले मलवा को हटाकर स्थितियों को सामान्य करने में जुट चुकी हैं ।


Popular posts
अदाणी फाउंडेशन द्वारा संचालित कोचिंग सेन्टर में वितरित की गयी निःशुल्क किताबें और टी-शर्ट
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक परियोजना के विस्थापितों के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन
Image
पुलिस के सचेत रहने से कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा दंगा फैलाने की साजिश नाकाम,उपद्रवियों ने सुलियरी खदान में घुसकर पुलिस पर फेंके कीचड़ और पत्थर
Image
सुलियरी कोल ब्लॉक चालू रखने की मांग के साथ सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे स्थानीय निवासी तख्ती और बैनर लेकर आंध्र प्रदेश राज्य सरकार की खदान के समर्थन में जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
Image
अदाणी फाउंडेशन द्वारा धिरौली में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ: आत्मनिर्भर बन रहीं हैं स्थानीय महिलाएं
Image