सरई थाना के अंतर्गत बिहारी होटल गजरा बहरा लगातार लाँक डाउन का उल्लंघन नहीं किया जा रहा है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
आर.वी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ विवेक पाण्डेय संवाददाता करुना शर्मा
जिला सिंगरौली मध्यप्रदेश/मुद्दे की बात यह है कि सरई थाना के अंतर्गत गजरा बहरा बिहारी होटल के द्वारा पूर्णरूपेण शासन प्रशासन के नियमों का उल्लंघन करते हुए और ठेंगा दिखा रहे हैं सुबह 7:00 बजे से ही होटल चालू कर दिया जाता है। मुख्य रूप से सरई थाना के अंतर्गत गजरा बहरा में जिन पुलिस अधिकारियों की तैनाती सरई प्रभारी के द्वारा की जाती है वही सीधे इस वैश्विक महामारी को नजरअंदाज करते हुए वहां पर तैनात पुलिस विभाग सीधे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए सरासर नियमों का उल्लंघन करते हुए होटल को सुबह 7:00 में खोलने का परमिशन दे रखे हैं। और वहीं वहीं पर बैठकर टाइम पास करते हैं। वहां के आसपास के लोग और ग्रामीण जनता पूरी तरह परेशान है कि कहीं इस भयानक महामारी से यहां पर भी हम लोग ग्रसित ना हो जाए इसलिए मैं सिंगरौली कलेक्टर पुलिस अधीक्षक जिस पर ध्यान देने की बजाय नजरअंदाज कर रहे हैं पूर्णरूपेण लाग डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है।